Breaking News
Pay Now
Home 25 आध्यात्म 25 धर्म रक्षा लिये शुरू हुआ बगलामुखी महायज्ञ

धर्म रक्षा लिये शुरू हुआ बगलामुखी महायज्ञ

Spread the love

धर्म रक्षा और धर्म संसद की सफलता के लिये शुरू हुआ बगलामुखी महायज्ञ

सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) आज प्रातः प्रीतम फार्म गोविंदपुरम में सनातन धर्म की रक्षा,सनातन धर्म के शत्रुओं के नाश और 12 व 13 जनवरी को होने वाली धर्म संसद की सफलता की कामना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शीर्ष राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओ ने विजय और सद्बुद्धि की देवी माँ बगलामुखी महायज्ञ आरम्भ किया।
महायज्ञ के विषय में बताते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की भगवान परशुराम सहित सभी सनातन धर्मयोद्धाओं की पूजिता माँ बगलामुखी सदैव सात्विक व्यक्तियों पर कृपा करती हैं।आज सनातन के इस संक्रमण काल में आज प्रत्येक हिन्दू को अपने धर्म,अपने अस्तित्व और अपनी संतानों की रक्षा के लिये माँ बगलामुखी की साधना अवश्य करनी चाहिये।
महायज्ञ में महामण्डलेश्वर शिवानी दुर्गा जी ने कहा की देश के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार एक ऐसी सरकार बनी है,जो हिन्दुओ के बारे में भी सोचती है।इससे पहले धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सदैव हिन्दुओ की उपेक्षा ही हुई है।यह महायज्ञ मोदी जी,योगी जी और अमित शाह सहित प्रत्येक उस व्यक्ति को शक्ति देगा जो हिन्दू हित में कार्य कर रहा है।इस महायज्ञ के आरंभ होने से ही यह सुनिश्चित हो गया है की 12 और13 जनवरी 2020 को होने वाली धर्म संसद सफल होगी और सनातन के इतिहास में स्थान बनायेगी।
महायज्ञ में धर्म संसद के मुख्य संयोजक कर्नल टी पी एस त्यागी(वीर चक्र),श्री विनोद सर्वोदय,सुखपाल चौधरी,राजेश यादव, अनिल यादव, मुकेश त्यागी,रविंद्र त्यागी एड़वोकेट, संजय त्यागी,सुबोध गर्ग,पवन सिंघल,वीर सिंह त्यागी,राजकुमार त्यागी,सतेंद्र त्यागी,पंकज त्यागी, अरुण त्यागी तथा अन्य भक्तगणों ने भाग लिया।
महायज्ञ को यति रामस्वरूपानन्द सरस्वती,सनोज शास्त्री व पंकज शास्त्री जी ने सम्पन्न करवाया।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*