Breaking News
Pay Now
Home 25 आध्यात्म 25 यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

Spread the love

सूर्या बुलेटिन [मोदीनगर ] मोदीनगर क्षेत्र के वीरभूमि खिंदौड़ा के श्रीपरशुराम कालीन शिव मंदिर में महंत यति रामानन्द सरस्वती जी महाराज और हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य जी के आह्वान पर बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के समर्थन में सामूहिक उपवास रखा।यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी सनातन धर्म की रक्षा के लिये एक लाख हिन्दू युवाओं को पांच या पांच से अधिक बच्चे पैदा करने की शपथ दिलवाने का संकल्प लेकर शिवशक्ति धाम डासना में आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस अवसर पर यति रामानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की हिन्दुओ की घटती हुई जनसँख्या बहुत ही चिंता का विषय है।इतिहास गवाह है की जहाँ जहाँ हिन्दू घटता है वो ही स्थान भारत से कट जाता है।

अब ऐसा नही लगता की सरकार या कोई राजनैतिक दल हिन्दुओ की दुर्दशा से चिंतित है।ऐसे में एक सच्चे सन्यासी का यही कर्तव्य है जो यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज कर रहे हैं।शहर का सुविधाभोगी हिन्दू समाज यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी की तपस्या का अनादर कर सकता है परंतु हम जानते हैं की एक सच्चा संत क्यों और किसलिये अन्न का त्याग करके बैठा हुआ है।हम सब यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ है और उनके उद्देश्य को पूरा करने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।



बाबा परमेन्द्र आर्य जी ने कहा की हम अपने बच्चों का भविष्य केवल नेताओ के भरोसे पर नहीँ छोड़ सकते।नेता केवल उन्ही की सुनते हैं जो संगठित होकर अपनी वोटो की कीमत वसूल करने में माहिर होते हैं।जातिवाद में बांटा गया हिन्दू समाज इस मामले में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुआ है। पूरी दुनिया में घटता हुआ हिन्दू जनसँख्या अनुपात संपूर्ण मानवता के लिये खतरे की घण्टी है।यदि अब भी हम नहीँ जागे तो बहुत जल्दी यजीदियों, पारसियों और रेड इंडियनो की तरह विलुप्त हो जाएंगे और इसका दोष भी हम पर ही होगा।इस मामले को लेकर यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज की चिंता बिलकुल उचित है और हम सब उनके साथ हैं।
यति रामानन्द सरस्वती जी महाराज और बाबा परमेन्द्र आर्य जी ने संपूर्ण हिन्दू समाज से यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के संकल्प को पूर्ण करने में सहयोग देने की अपील की।

अनशन पर समर्थन देने के लिए वेदप्रकाश त्यागी, पिंटू त्यागी, सुखवीर भगतजी, संजय त्यागी, नीरज पंवार रोरी, तपेसवर गोस्वामी, पहलाद मास्टर जी, सतीश त्यागी, धर्मवीर राय, अमित वालमीकि, बीर त्यागी, भुनेशवर ग्याशपुर, सोमदत्त त्याग, आदि अनशन स्थल मंदिर पहोंचे।


About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*