Breaking News
Pay Now
Home 25 आध्यात्म 25 महिला जाट समाज, पश्चिम उत्तरप्रदेश ने किया यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के आमरण अनशन का समर्थन

महिला जाट समाज, पश्चिम उत्तरप्रदेश ने किया यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के आमरण अनशन का समर्थन

Spread the love

महिला जाट समाज, पश्चिम उत्तरप्रदेश ने किया यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी के आमरण अनशन का समर्थन

सुर्या बुलेटिन(ग़ाज़ियाबाद) अखिल भारतीय संत परिषद के संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज 6 जून से डासना के शिवशक्ति धाम में आमरण अनशन का संकल्प लेकर बैठे हुए हैं।उनका संकल्प है की जब तक एक लाख हिन्दू युवा उनके पास आकर 5 या 5 से ज्यादा बच्चे पैदा करने का संकल्प नहीँ लेते तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।
आज महिला जाट समाज पश्चिम उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष चौधरन अंजली आर्या ने अपने साथियों के साथ समर्थन पत्र देकर यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज का समर्थन किया।
चौधरन अंजली आर्या ने कहा की यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी भारत के एकमात्र संत हैं जो हिन्दू हित की बात बिलकुल बेधड़क होकर बोलते हैं और जब जरूरत पड़े तो धर्म के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार रहते हैं।उन्होंने 20 साल से ज्यादा समय हिन्दू समाज की घटते हुए जनसँख्या अनुपात को लेकर समाज और राजनेताओं को चेताने में लगाया है।उन्होंने देश के कोने कोने में जाकर जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिये हिन्दू संसद और धर्म संसद का आयोजन किया है। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भारतवर्ष के वरिष्ठ सन्यासियों और हिंदूवादी कार्यकर्ताओ के रक्त से साढ़े बारह हजार से ज्यादा रक्त पत्र लिखवा कर मोदी जी से कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग की है।इस विषय में कई कार्यक्रम देश मे जगह जगह आयोजित किये हैं। परंतु वोट बैंक की राजनीति के कारण उनकी इस मांग पर कभी ध्यान ही नहीँ दिया गया।
वीरांगना संजु चौधरी ने कहा कि अब कोई आशा नहीँ है की भारतवर्ष में कोई कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बन सकेगा इसीलिये यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी की अपने युवाओं से यह मांग बिलकुल उचित है की हिन्दू युवा कम बच्चे पैदा करने की नीति को छोड़कर अपनी जनसँख्या बढाये क्योंकि यह बिलकुल स्पष्ट है की हिन्दू जनसँख्या अनुपात अगर यूँ ही घटता रहा तो बहुत जल्दी देश इस्लामिक गुलामी में चला जायेगा और सनातन धर्म सदैव के लिये समाप्त हो जायेगा।सनातन धर्म और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिये सभी हिंदू युवाओं को पांच पांच बच्चे पैदा करने का संकल्प लेना चाहिए। समर्थन देने वालों मे बबिता कौशिक, बाबा परमेन्द्र आर्य, मोहित, आदि उपस्थित रहें।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*