Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 एससीएसटी एक्ट,पोकसो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में 4 पर मुकदमा दर्ज

एससीएसटी एक्ट,पोकसो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में 4 पर मुकदमा दर्ज

Spread the love
  • सुर्या बुलेटिन की पहल से डासना में बाल्मीकि समाज के परिवार को मिला न्याय।
  • समुदाय विशेष के असामाजिक तत्व पिछले कुछ दिनों से 11 वर्ष की बच्ची को करे हुए थे टारगेट।
  • सीओ सदर के संज्ञान में आते ही,उन्होंने खुद मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कराया।

सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)  गाजियाबाद के थाना मसूरी में आज पुलिस ने 4 लड़कों पर एससी एसटी एक्ट, पोकसो एक्ट व मारपीट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।आपको बता दें विगत कुछ दिनों से समुदाय विशेष के कुछ असामाजिक तत्व डासना में रहने वाले बाल्मीकि समाज की एक छोटी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 11 वर्ष है,को आते जाते फब्तियां कसते थे घरवालों के शिकायत करने के बावजूद भी यह लोग नहीं माने। 12 जुलाई को जब बच्ची दुकान से सामान लेने घर से बाहर आई तो फेशल पुत्र दिलशाद ने बच्ची का हाथ पकड़ असलील हरकत की। फेशल के साथ उसके तीन साथी और थे जिनका नाम समीरs/० आस महोम्मद,मोनिस s/० लियाकत व बिल्लू s/० शहीद थे।जिसको लेकर दोनों समुदायों के बीच खिंचा तानी का माहौल कायम हो गया।लेकिन क्षेत्रीय नेता समुदाय विशेष के होने के कारण मामले को रफा-दफा कर दबा दिया गया।तभी सुर्या बुलेटिन में इस घटना की खबर प्रकाशित हुई जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई लेकिन किसी प्रकार की तहरीर ने मिलने के कारण कोई कार्यवाही भी नही हुई।विगत 21 जुलाई को उपरोक्त असामाजिक तत्वों ने घटना को हर बार की तरह दोहराया तो महंगा पड़ गया।पीड़ित परिवार ने जब क्षेत्रीय थाने में संपर्क किया और सीओ सदर से गुहार लगाई सभी तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त चार अभियुक्तों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिससे पीड़ित परिवार को बहुत सुकून मिला है व उनका कानून में विश्वास भी बढ़ा है।पुलिस की इस कार्यवाही से अब पीड़ित परिवार काफी संतुष्ट नजर आ रहा है।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*