Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 स्कूल की तीन माह की फीस माफ

स्कूल की तीन माह की फीस माफ

Spread the love

विजय पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर गाज़ियाबाद ने तिमाही फ़ीस माफ़ करके अभिभावकों को दी बढ़ी राहत ज़िले का बना फ़ीस माफ करने वाला पहला स्कूल।

सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिशन द्वारा छेड़ी गयी एक तिमाही फ़ीस माफ़ी की मुहिम का असर ज़िले के अंदर भी दिखाई देना शुरू हो गया है जिसकी पहल शास्त्री नगर स्थित विजय पब्लिक स्कूल द्वारा की गई है करोना वायरस के कारण जब सभी लोगो के रोज़गार पूर्ण रूप से बंद पड़े है इन परस्तिथयों में स्कूल द्वारा , स्कूल मे पढ़ने वाले सभी बच्चों की अप्रैल से जून तक की फ़ीस माफ करने का हौसला दिखाया है।

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिशन के प्रतिनिधयों से बात के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या वेणु नाग कौशिक जी ने कहा की जब आज सभी लोग कोविएड-19 की इस परिस्तिथि मैं अपने -अपने परिवार को संभालने एवं चलाने मैं लगे है और कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो स्कूलों का भी फ़र्ज़ बनता है की एक क़दम स्कूलो को भी आगे बढ़ना चाहिए और इन अभिभावकों की एक तिमाही फ़ीस को माफ़ करके इस वक़्त साथ खड़े होने चाहिए जिले के सभी निजी स्कूलों द्वारा तिमाही फ़ीस को माफ़ करके हम इस बुरे वक़त में पेरेंट्स के साथ खड़े हो सकते है इसलिए हमने फ़ैसला लिया की सभी परेंट्स की तिमाही फ़ीस को माफ़ किया जाए। इस अवसर पर गाज़ियाबाद परेंट्स एसोसिशन ने स्कूल प्रशासन और प्रधानाचार्य जी का धन्यवाद किया है औऱ उम्मीद जताई की ज़िलें के और बड़े निजी स्कूल इस मुहिम का हिस्सा बन अभिभावको को संकट के समय मे राहत देगे ग़ज़िआबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावको की तरफ से स्कूल प्रशासन और प्रधानाचार्य जी बधाई के पात्र है

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*