Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 इंटरनेट मीडिया पर लोगों का दिल लूटने वाले प्रदीप मेहरा पर हो रही मदद की बारिश

इंटरनेट मीडिया पर लोगों का दिल लूटने वाले प्रदीप मेहरा पर हो रही मदद की बारिश

Spread the love

पिछले सप्ताह इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल.होने के बाद देशभर में सनसनी बने प्रदीप मेहरा को लगातार आर्थिक मदद मिल रही है। इसी कड़ी में एक निजी कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है।

सूर्या बुलेटिन : कुछ दिनों पहले इंटरनेट वीडियो पर वायरल होकर सनसनी बने नोएडा के प्रदीप मेहरा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंटरनेट मीडिया वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रदीप को लगातार मदद मिल रही है। इसी कड़ी में सेना भर्ती की तैयारी के लिए आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा को एक रिटेल कंपनी ने ढाई लाख रुपये की मदद दी है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सेक्टर-49 बरोला स्थित उनके आवास पर पहुंच चेक सौंपा।

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-49 बरोला में रहते हैं। सेक्टर-16 में नौकरी करते हुए वह रोजाना रात को 11 बजे काम खत्म कर सेना की तैयारी के लिए 10 किमी. की दौड़ लगाने को लेकर चर्चा में आए थे। आधी रात को शहर की सड़कों पर दौड़ने का उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। मां के उपचार में खर्च के चलते उनके परिवार पर कर्ज बढ़ रहा था। ऐसे में उनको 12वीं के बाद नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सेना की तैयारियों में जुटे रहे। अब लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले  दिनों आधी रात को नोएडा शहर की सड़कों पर प्रदीप मेहरा दौड़ने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद उनकी संघर्ष की कहानी सामने आई थी। इसके बाद 21 मार्च को अकादमी ने उनको निश्शुल्क प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया था, जिसके लिए अब उन्होंने हामी भर दी है। प्रदीप की मानें तो मां के उपचार में खर्च के चलते उनके परिवार पर कर्ज बढ़ रहा था। ऐसे में उनको 12वीं के बाद नौकरी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी सेना की तैयारियों में जुटे रहे। दरअसल, उनका दौड़ने के दौरान वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया गया, साथ ही लोगों प्रदीप के जज्बे की सराहना भी जमकर की।

About Amit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*