Breaking News
Pay Now
Home 25 नई दिल्ली 25 महंगाई पर नवजोत सिद्धू का शायराना तंज, बोले- अमीर का चिराग जलने दो, गरीब की झोपड़ी जलने दो

महंगाई पर नवजोत सिद्धू का शायराना तंज, बोले- अमीर का चिराग जलने दो, गरीब की झोपड़ी जलने दो

Spread the love

नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व उप मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी सहित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वीरवार को अमृतसर के हाल गेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला भी फूंका।

सूर्या बुलेटिन : महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस ने गुरुनगरी सहित प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया। अमृतसर में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व उप मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी सहित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वीरवार को अमृतसर के हाल गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सिद्धू ने शायराना अंदाज में महंगाई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी के लिए दो समय की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर यह कहकर तंज कसा कि ‘अमीर का चिराग़ जलने दो, गरीब की झोपड़ी जलने दो’।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। पेट्रोल डीजल रसोई गैस तथा अन्य वस्तुओं की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हाथों में तख्तियां उठाए कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए।

मोदी सरकार अर्थात राहत नहीं आफत है तथा अन्य तरह के नारों के साथ कांग्रेसियों ने मोदी सरकार को जमकर कोसा। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पेट्रोल बस सिलेंडर के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं देश के 90% आबादी महंगाई की आग में झुलस रही है।

सिद्धू ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 90 प्रतिशत हिंदुस्तान यानी 120 करोड़ लोगों को महंगाई की टीस रोजाना उठानी पड़ रही है। उन्होंने वोट बड़ी उम्मीदों से पाए थे लेकिन लोगों के घरों के चूल्हे बुझ गए हैं। दाल की कीमत डबल हो चुकी है। खाद्य तेलों के दामों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। दूसरी ओर मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ी है। पिछले 15 सालों में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 35 प्रतिश बढ़ा है लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है।

About Amit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*