Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 कुछ सेकेंड में ही गरीबों के खाते में पहुंचा पैसा, चेहरे खिले

कुछ सेकेंड में ही गरीबों के खाते में पहुंचा पैसा, चेहरे खिले

Spread the love

अपना कारोबार शुरू करने के लिए  है स्वनिधि योजना

सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के रेहड़ी पटरी वाले गरीब लोगों के चेहरे उस समय खिल गये जब चंद सेकेंडों में उनके खातों में सरकारी योजना की धनराशि पहुंच गयी। यह मौका था प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के उद्घाटन का। गरीबों के लिए अपना कारोबार करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम स्वनिधि योजना का मंगलवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली से ही ऑनलाइन उद्घाटन किया। इससे गाजियाबाद में रहने वाले 7370 लोगों के एकाउंट में बैंक से पैसा ट्रांसफर हो गया है। इस योजना के तहत गाजियाबाद में करीब 26143 लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा। उद्घाटन के इस कार्यक्रम को नगर निगम सभागार में लाइव प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मेयर आशा शर्मा, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था। कोरोना काल में गरीब की इनकम पर भी खराब असर पड़ा है। कई ऐसे गरीब लोग थे जो लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। ऐसे ही लोगों को मदद करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गयी है। इस स्कीम के तहत लोन लेने वाले स्ट्रीट वेंडर को केवल सात प्रतिशत ब्याज के साथ दस हजार रुपये वापिस करने होंगे। गाजियाबाद में इस योजना के लिए 26143 लोगों ने आवेदन किया था। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि इस योजना के तहत 20484 आवेदनों को बैंकों को भेजा गया। इसमें से 10428 आवेदनों को बैंकों द्वारा अभी तक स्वीकार किया गया है। इनमें से 7370 लोगों को दस दस हजार रुपये का लोन देने के लिए बैंकों की ओर से लोन मंजूर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही इस स्कीम का उद्घाटन किया, गाजियाबाद के रहने वाले 7370 लोगों के एकाउंट में दस दस हजार रुपये पहुंच गए।

About Anil Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*