Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 भारत में कोरोना ने फिर लगाई छलांग, देश के आधे से ज्यादा मामले दिल्ली-NCR में

भारत में कोरोना ने फिर लगाई छलांग, देश के आधे से ज्यादा मामले दिल्ली-NCR में

Spread the love

सूर्या बुलेटिन : भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। बुधवार सुबह 8 बजे जारी सराकरी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2,927 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,927 नए मामले सामने आए और 2,252 लोग ठीक हुए। सक्रिय मामले 16,279 हैं।

इस दौरान पिछले 24 घंटों में 32 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिससे कुल कोविड से संबंधित मौतों की संख्या 5,23,654 हो गई। इससे पहले मंगलवार को भारत में 2,483 नए मामले सामने आए थे। 12 मार्च के बाद से भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। 12 मार्च को भारत में 3116 मामले दर्ज किए गए थे।

चौंकाने वाली बात ये है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा मामले पाए गए हैं। जहां दिल्ली में 1200 से ज्यादा मामले पाए गए हैं तो वहीं गुरुग्राम में भी ये आंकड़ा 400 के पार है। यानी पूरे भारत में पाए गए मामलों का आधे से ज्यादा अकेले दिल्ली एनसीआर में है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 1,204 ताजा कोविड-19 मामले और एक मृत्यु दर दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत थी। बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में संक्रमण की कुल संख्या अब 18,77,091 है और मरने वालों की संख्या 26,169 है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 643 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.59 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,25,563 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

About Amit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*