Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 मुजफ्फरनगर: 2 मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी, जानें कैसे हुआ ये

मुजफ्फरनगर: 2 मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी, जानें कैसे हुआ ये

Spread the love

सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की. दरअसल, जिले के बघरा क्षेत्र में स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और स्वामी मृगेंद्र जी महाराज ने हवन पूजन और विधि विधान के साथ इन दो मुस्लिम परिवारों के आठ सदस्यों को गंगाजल के आगमन से शुद्धिकरण और मंत्रोच्चारण कर हिंदू धर्म में वापसी कराई.

विस्तार से जानिए पूरे मामले को-

आपको बता दें कि जैसे ही स्वामी यशवीर महाराज को पता चला कि दबाव में आकर या फिर लालच के कारण गरीब हिंदू परिवार मुस्लिम धर्म ग्रहण कर रहे हैं. तभी से यशवीर महाराज ने ठान लिया कि वह किसी ना किसी तरह इन परिवारों की मूल धर्म में वापसी करवाएंगे. इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने ऐसे परिवार से संपर्क करना शुरू किया और सैकड़ों ऐसे लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई जिनके माता-पिता किसी कारण से हिंदू धर्म से मुस्लिम धर्म अपना चुके थे.

ऐसे ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों से स्वामी यशवीर महाराज का संपर्क हुआ. इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने इन परिवारों को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के बघरा स्थित अपने आश्रम में बुलवा कर, इन परिवारों का गंगाजल से आगमन कराकर मंत्र उच्चारण के साथ हिंदू धर्म में वापसी कराई.

हवन पूजन के बाद हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवारों के सदस्यों ने खुशी जाहिर की और स्वामी यशवीर महाराज को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने उन्हें अपने मूल धर्म में वापसी कराई है, इसलिए वे उनका धन्यवाद करते हैं. इन 8 लोगों की धर्म में वापसी के बाद अब शाइस्ता बनीं राधा, रशीदा बनीं गीता, बरखा बनीं वर्षा, अकबर बने कृष, इकरा बनीं शीतल, गुल्लू बने रितिक, एहसान बने सचिन और हारून, अरुण बन गए हैं.

About Amit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*