Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दिखाई 5 नई एंबुलेंस को हरी झंडी

राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने दिखाई 5 नई एंबुलेंस को हरी झंडी

Spread the love

 

सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) स्वास्थ्य सेवाओं को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाजियाबाद जिला अस्पताल में आम जनमानस के लिए 108 नंबर की पांच आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस प्रदान की गई। इन सभी एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने रवाना किया। इस मौके पर अतुल गर्ग ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है इसी क्रम में यह 5 एंबुलेंस गाजियाबाद की जनता के लिए सौंपी गई है इससे आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को सहयोग मिलेगा। आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति 108 नंबर डायल करके इस सुविधा का लाभ ले सकता है यह सुविधा एकदम फ्री है। ये सभी एंबुलेंस जिले में विभिन्न दुर्घटना संभावित स्थानों पर खड़ी रहेंगी जिस से मरीज को जल्द से जल्द से एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सकेगा। जहा रोगियों को सी टी स्केन कराने के लिए बाजार में हजारों रुपए देने पड़ते थे अब सरकारी अस्पताल में बिल्कुल फ्री में जांच की जा रही है।
इस मौके पर वरिष्ठ जिला चिकित्सक नरेंद्र गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेदी वाले, संजीव मित्तल, व्यापारी नेता विपिन गोयल, दिव्यांशु गुप्ता, निशांक शर्मा, मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*