Breaking News
Pay Now
Home 25 उत्तर प्रदेश 25 एक दिन में खोली गई 106 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

एक दिन में खोली गई 106 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

Spread the love

     सुर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अंतर्गत लाॅकडाउन के दौरान जनपद के थाना कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ-साथ अपराधियों के विरुद्ध एचएस खोलने की कार्यवाही में सराहनीय योगदान देते हुए 01 दिन का अभियान चलाकर कुल 106 अपराधियों (चोर/लुटेरे/नकबजन/हत्या/गौकशी आदि) की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की गई है ।

विदित हो कि पूर्व में भी फरवरी /मार्च -2020 में *कुल 75 शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधियों* की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है । इस प्रकार *विगत 3 माह में अब तक कुल 181 शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधियों (चोरी,लूट, हत्या, गोकशी) की हिस्ट्रीशीट* खोली जा चुकी है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी जनपद में मात्र 01 दिन में 106 हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। जिनमें 29 चोर, 57 लुटेरे, 06 हत्यारे व 14 गौकश शामिल हैं।इनमें सर्वाधिक इनमें सर्वाधिक 15 थाना मसूरी में खोली गई है वहीं थाना मुरादनगर में 14, लोनी में 11 तथा लोनी बॉर्डर व टीला मोड में 8-8, साहिबाबाद और सिहानी गेट में 7-7, थाना कोतवाली में 7, थाना खोड़ा में 5, भोजपुर व लिंक रोड में 4-4, कौशांबी में ३,विजयनगर में 4 , कवि नगर , इंदिरापुरम, मोदीनगर व निवाड़ी में 1-1 हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

आमतौर पर पूरे साल भर में एक से दो दर्जन हिस्ट्रीशीट ही खुल पाती हैं ।

About admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*