शिक्षा क्षेत्र में नवचेतना के वाहक बने ओ.पी. यादव, मिले साहित्य और धर्म जगत के शुभाशीष

बृहस्पतिवार को कविवर श्री बाबूजी भूपसिंह यादव जी, सदस्य हिंदी साहित्य सलाहकार समिति – रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी. यादव जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद में शिक्षा विभाग के अंतर्गत विगत वर्षों में श्री यादव द्वारा किए गए अभूतपूर्व सुधार कार्यों की सराहना की और उन्हें हार्दिक बधाई दी।
कविवर बाबूजी भूपसिंह यादव ने श्री ओ पी यादव के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में इस प्रकार के सकारात्मक बदलाव समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्रीरामकथा वाचक श्रद्धेय श्री रमेशानंद शास्त्री जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी श्री ओ.पी. यादव जी को शिक्षा विभाग में आगे और अधिक उन्नति प्राप्त करने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा शिक्षा प्रणाली में और सुधारों की दिशा में प्रेरित किया।
यह भेंट एक प्रेरणादायक और सम्मानजनक अवसर के रूप में यादगार रही, जिसमें शिक्षा व साहित्य क्षेत्र की दो महान हस्तियों ने प्रशासनिक कार्यों के सुधार पर एक सार्थक चर्चा की तथा भविष्य के लिए श्रीमान बी. एस. ए. को शुभकामनाएं दीं।
Author – Aakash Nirvan Yadav
