Uncategorized

गौतमबुद्ध नगर में आपातकालीन मॉक ड्रिल के अंतर्गत रात्रिकालीन विद्युत अवरोध (ब्लैकआउट) का आयोजन

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की तैयारी सुनिश्चित करने हेतु, गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 07 मई 2025 को रात्रि 9:30 बजे से 10:00 बजे तक संपूर्ण जनपद में विद्युत आपूर्ति बंद (कंप्लीट ब्लैकआउट) किया जाएगा।

यह निर्णय जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित एक आपात बैठक के उपरांत लिया गया है। यह ब्लैकआउट राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए मानसिक व व्यवहारिक रूप से तैयार करना है।

ब्लैकआउट से पूर्व रात्रि 9:15 बजे एक अलर्ट सायरन विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया जाएगा, जो नागरिकों को सतर्क करने का कार्य करेगा। इसके उपरांत रात्रि 9:30 से 10:00 बजे तक जनपद की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें तथा इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें। यह अभ्यास गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।

नागरिकों से अनुरोध है कि:

  • अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।
  • सायरन सुनते ही विद्युत उपकरणों को सुरक्षित रूप से बंद करें।
  • किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें एवं प्रशासनिक सूचना पर ही विश्वास करें।

यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक सजगता का एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button