करावल नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज त्यागी ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में अपनी चुनावी प्राथमिकताओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि करावल नगर क्षेत्र में जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जिनका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
नालों की समस्या को बनाया मुख्य मुद्दा
मनोज त्यागी ने कहा कि करावल नगर में गली-मोहल्लों में नालों का पानी बहकर सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है। यह समस्या वर्षों से जस की तस बनी हुई है और पूर्व विधायकों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
सड़कें और यातायात की समस्या
उन्होंने करावल नगर में जर्जर सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना था कि क्षेत्र में सड़कें खराब हालत में हैं और यातायात जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक इन समस्याओं को हल करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं।
बीजेपी पर जमकर हमला
मनोज त्यागी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी खुद को राष्ट्रवादी कहती है, लेकिन करावल नगर में विकास कार्यों की स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के स्थानीय विधायक ने जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया है और कोई ठोस काम नहीं किया।
‘आप’ के मॉडल का जिक्र
मनोज त्यागी ने बुराड़ी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने वहां बेहतरीन विकास कार्य किए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि करावल नगर में भी ‘आप’ पार्टी की सरकार बनने पर ऐसी ही विकास योजनाओं को अमल में लाया जाएगा।
करावल नगर के विकास का वादा
मनोज त्यागी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के हर मोहल्ले में साफ-सफाई सुनिश्चित करना, नालों को ठीक करवाना और सड़कों का पुनर्निर्माण करना है। उनका मानना है कि ‘आप’ पार्टी की सरकार ही करावल नगर की समस्याओं का स्थायी समाधान दे सकती है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जनता से अपील की कि वे इस बार करावल नगर के विकास के लिए ‘आप’ पार्टी को मौका दें।