मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला, लेकिन कुछ पुलिस ने कॉम्बिंग करके कुछ ही देर में उसे दबोच लिया। दोनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में लूट और चोरी के 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से चोरी की स्कूटी और तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस शनिवार देर रात राजेंद्र नगर सेक्टर-3 की जीडीए मार्केट में वजीराबाद रोड की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय वजीराबाद कट रोड की तरफ से दो स्कूटी सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने स्कूटी पीछे मोड़कर तेजी से वजीराबाद रोड की तरफ दौड़ा दी। पुलिस टीम ने दोनों का पीछा किया तो बारिश के चलते सड़क गीली होने के कारण फिसल गई। पुलिस टीम को आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा भाग निकला।
फरार हुए उसके साथी को भी पुलिस ने कुछ देर बाद दबोच लिया। एसीपी के अनुसार घायल बदमाश का नाम मंसूर खान उर्फ राजू निवासी शहीद नगर और दूसरे का नाम वाजिद उर्फ दानिश निवासी राजीव कॉलोनी डीएलएफ है। दोनों शातिर अपराधी हैं, वाजिद उर्फ दानिश गाजियाबाद में आर्म्स एक्ट, लूट और चोरी के लगभग एक दर्जन केस दर्ज हैं। मंसूर के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में लूट, चोरी और अन्य मामलों के छह दर्जन केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों से अवैध असलहा और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।