E-Paperउत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

तीन बार तलाक बोलकर बच्चों समेत घर से निकाला, चार के खिलाफ एफआईआर

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। खोड़ा क्षेत्र में महिला के दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देकर बच्चों समेत घर से निकालने का मामला सामने आया है। महिला ने पति और देवर समेत ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि पति ने मायके वालों के सामने ही मारपीट करने के बाद तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया था।
पीड़ित नगमा के अनुसार उनकी शादी इंदिरा नगर खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले फरमान से तीन मार्च 2015 को हुई थी। उनके तीन बच्चे असद, अहद और कसिफा हैं। छोटी बेटी कसिफा के पैदा होने के बाद से ससुराल वालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। यहां तक बेटी को जन्म देने को लेकर ताने भी दिए। 22 दिसंबर को पति और अन्य लोगों ने गाली-गलौज की तो पीड़िता ने अपनी मां और नंदोई को बुलाया। आरोप है कि पति ने मायके वालों के सामने ही उनसे मारपीट की और दोपहर करीब ढाई बजे तीन तलाक देकर छोटे बेटे अहद और कसिफा के साथ घर से निकाल दिया। बड़े बेटे को अपने पास रख लिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर फरमान, ससुर अशरफ, सास कमरजहां और देवर रेहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button