कैप्टन योगेन्द्र यादव को समर्पित प्रथम सनातन कुश्ती महाकुम्भ
युवाओं को धर्म और इतिहास से जोड़ने का कार्य करेगा सनातन कुश्ती महाकुम्भ–महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) सनातन धर्म और भारत राष्ट्र के सभी अमर बलिदानियों और वीर सैनिकों की स्मृति में होने वाला सनातन कुश्ती महाकुम्भ इस बार परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव को समर्पित होगा।
आज एक वर्चुअल पत्रकार वार्ता में माध्यम से श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि 28,29,30 और 31 जुलाई 2022 को श्रीकृष्ण योगधाम के तत्वाधान में शिवशक्ति धाम डासना में होने वाला कुश्ती महाकुम्भ सनातन के युवाओं को धर्म और इतिहास से जोड़ने का कार्य करेगा।सनातन धर्म और भारत राष्ट्र के सभी अमर बलिदानियों और वीर सैनिकों की स्मृति में होने वाला यह सनातन कुश्ती महाकुम्भ इस बार कारगिल युद्ध के परमवीर वीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव को समर्पित होगा।इस आयोजन में देश के कोने कोने से पहलवान आकर पर कला और बल का प्रदर्शन करेंगे।
श्रीकृष्ण योगधाम के सचिव अनिल यादव ने बताया कि सम्मानित कैप्टेन योगेंद्र यादव को कारगिल युद्ध के दौरान 4 जुलाई 1999 की कार्यवाई के लिये उच्चतम भारतीय सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।मात्र 19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले ग्रेनेडियर यादव,सबसे कम उम्र के सैनिक हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।जान की बाजी लगाकर दुश्मन की 17 गोलियां झेलकर भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध सामरिक टाइगर हिल छोटी विजय करने में अनुकरणीय भूमिका के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया।उन्हें टाइगर हिल का टाइगर भी कहा जाता है।हम सब भारतवासी उनके ऋणी हैं और उनको यह आयोजन समर्पित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।नोएडा व गाजियाबाद के कुश्ती संघ के अध्यक्ष मास्टर चतर सिंह ने बताया कि 28, 29 व 030 जुलाई को यू पी स्टेट अंडर-23 चैम्पियनशिप रहेगी जिसमे यू पी के लगभग सभी जिलों से पहलवान सलेक्ट होकर आएंगे और उसी तरह यहाँ जो बच्चे प्रथम होंगे वो नेशनल में खेल सकेंगे।28 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से 12 बजे तक कि वजन किया जाएगा, उसके बाद कुश्ती शुरू कर दी जाएगी।इस चैम्पियनशिप में अब की बार महिला पहलवानो सहित लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।31 जुलाई को देश के कोने कोने से आये भारत केशरी व भारत कुमार अपना दम दिखाकर धर्म केशरी और धर्म कुमार के खिताब को अपने नाम करेगे।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से स्व जगदीश पहलवान के छोटे भाई जयवीर पहलवान व ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन सिंघल,कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल मौजूद रहे।