अडानी ने PM मोदी के सामने दिल खोलकर की CM योगी की तारीफ
सूर्या बुलेटिन : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट) के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने भी हिस्सा लिया. गौतम अडानी ने अडानी ग्रुप की तरफ से यूपी में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी भी दी. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी के सामने गौतम अडानी ने सीएम योगी के नेतृत्व की भी खूब तारीफ की. आपको बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं.
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की शुरुआत में पीएम मोदी के साथ चिन्हित दिग्गज उद्योगपतियों के फोटो सेशन हुए. इस दौरान गौतम अडानी ने अपने संबोधन में यूपी सरकार की कार्यशैली की तारीफ की. अडानी ने सीएम योगी के नेतृत्व को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा कि, ‘प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन में यूपी बेस्ट है. आपके (सीएम योगी के) नेतृत्व में यूपी प्रशासन का प्रोफेशनलिज्म आश्चर्यनजक और सराहनीय. आपका विजन पीएम मोदी के विजन से मेल खाता है.’
बिजनेस टाइकून ने कहा कि, ‘जब उत्तरप्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा, इसीलिए उत्तरप्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई, ये देश में सबके सामने है. हम इतने राज्यो में काम करते हैं,लेकिन उत्तरप्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है.’
गौतम अडानी ने कहा कि इसी तरह की कार्यशैली से यूपी की ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनेगी. इस दौरान अडानी ने यूपी में 70 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की जानकारी देते हुए कहा कि,इससे 30हजार से अधिक रोजगार सृति होने का अनुमान है.