शराब माफियाओं की अब खैर नहीं
आधा दर्जन जगहों पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद
छापेमारी में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग को 2000 किलो लहन भी मिली
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई संदिग्ध ठिकानों पर छापे मार कर भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन बरामद की है।
आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जावली, रिस्तल, राजपुर और भनेड़ा के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर की गई । गहन तलाशी और दबिश के दौरान लगभग 2000 किग्रा लहन एवं लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में लोनी एवं टीला मोड़ क्षेत्र में जनपद गजियाबाद के समस्त आबकारी निरीक्षक मय आबकारी स्टाफ द्वारा जावली, रिस्तल, राजपुर और भनेड़ा के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं संदिग्ध स्थलों पर छापे मार कर गहन तलाशी की गयी। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 2000 किग्रा लहन एवं लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब व लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।
जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।