नए एसएसपी ने अपराधियों को दी दो टूक चेतावनी
बेकसूर के साथ नाइंसाफी नहीं होगी, कसूरवार को छोड़ा नहीं जायेगा: पवन कुमार
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। बुधवार को नए एसएसपी पवन कुमार ने अपराधियों को दो टूक संदेश दिया कि अब कोई हरकत की तो खैर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मेरा हर मिनट जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिये होगा।
नवागंतुक एसएसपी पवन कुमार बुधवार को पुलिस लाइन में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पुलिस व आमजनता के बीच दोस्ताना माहौल बनाकर अपराधमुक्त समाज के निर्माण की होगी। श्री कुमार ने कहा कि वह न तो किसी निर्दोष व्यक्ति का उत्पीड़न होने देंगे और न ही किसी बेकसूर को जेल भेजने की इजाजत देंगे।
अपराध करने वाले अपराधी जेल में होंगे
एसएएपर ने कहा कि वहीं अपराध करके समाज में भय व्याप्त करने और कानून तोड़ने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर खुली हवा में सांस नहीं लेने देंगे। श्री कुमार ने कहा कि एसोसिएटिड एवं साइबर क्राइम को रोकने के लिये उनके पास ऐसी योजना है कि जिसके लागू होने के बाद अगर ऐसे क्रिमिनलों ने कोई अपराध करने की कोशिश भी की तो उन्हें जेल के सींखचों के पीछे भेजने में पुलिस को देरी नहीं लगेगी।
जाम का नासूर हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा
एसएसपी ने कहा कि उन्हें पता है कि गाजियाबाद में जाम की बहुत बड़ी समस्या है। इस बारे में उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें एक ऐसी फुल प्रूफ योजना बनाने के लिये निर्देशित किया है जिसके लागू होने के बाद जाम का नासूर सदां के लिये खत्म हो जाएगा।
नाकारा व भ्रष्ट पुलिस कर्मी होंगे दंडित
श्री कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस को और बेहतर बनाने एवं छवि सुधारने के लिये वे न केवल हर संभव प्रयास करेंगे बल्कि कम्युनिटी पुलिसिंग को और अधिक मजबूत बनाने के लिये काम करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि जो अधिकारी अथवा पुलिसकर्मी निकृष्ट एव भ्रष्ट पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। जो अपराध रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये उत्कृष्ट कार्य करेगा उस अधिकारी व पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।
कहने में नहीं करने में रखते हैं विश्वास
श्री कुमार ने यह भी कहा कि वो कहने पर नहीं करने पर विश्वास रखते हैं। एसएसपी ने कहा कि विवेचनाओं का समय पर निस्तारण होगा और जनता की समस्याओं के समाधान के लिये हर समय तैयार है। प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण इरज राजा मौजूद थे।