गाज़ियाबाद

भाजपा नेताओं पर काला बाजारी का आरोप

जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प, कालाबाजारी करने में लगे भाजपा नेता

सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि गाजियाबाद में तीन एमएलए दो एमएलसी एक राज्य मंत्री एक कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एक राज्य सभा एमपी होने के बाद भी शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है। उन्होने कहा जनपद में राज्य के अंदर जो राज्य मंत्री(अतुल गर्ग) है वह स्वास्थ्य मंत्री हैं। उसके बावजूद भी चाहे आप अस्पताल को देख लीजिए या पूरे मेडिकल सिस्टम को देख लीजिए जो कि नाम मात्र का ही बचा है। सरकार ने कोविड-19 कॉल सेंटर बनाए हैं लेकिन उनमें कोई फोन ही नहीं उठाता है और अगर फोन उठ भी जाए तो बेड नहीं है। यह स्थिति देखकर मुझे अपने आप में बहुत ग्लानि महसूस होती है और जनपद की जनता के बारे में विचार आता है कि जिन लोगों के सामने यह कल तक हाथ जोड़े खड़े हुए थे। वोट मांगने के लिए आज यह लोग ना तो फोन उठा रहे हैं। ना किसी आदमी की मदद कर रहे हैं। कहां गए यह लोग क्या इसी दिन के लिए लोगों ने इनको वोट दिया था। चाहे आप नगर निगम की बात कर ली जाए। उस पर भी इन्हीं लोगों का कब्जा है। मेयर भी इन्हीं लोगों का है और इस संकट की घड़ी में सब नदारद है। ऐसा लग रहा है। शहर में कफ्र्यू बाद में पहले इन लोगों के फोन और घर और कार्यालय में कफ्र्यू लग गया है। जनता को मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया गया है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। ब्लैक मार्केटिंग की कैसी दशा की ऑक्सीजन सिलेंडर बिक रहा है। 20000 रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन सीमित दवाई की भी ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। 40-50 हजार में बेचा जा रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई है। क्यों नहीं ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को गिरफ्तार करके तुरंत जेल भेजा जा रहा है। जबकि कालाबाजारी करने वालों को भाजपा का ही संरक्षण मिल रहा है। आज जब उन्हीं जनपद वासियों पर संकट आया तो यह लोग नदारद हैं। किसी की मदद नहीं हो पा रही है। शर्म आनी चाहिए इन लोगों को मेडिकल सिस्टम तो आप लोगों ने पूरा खत्म कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button