बुलंदशहर, रामपुर व मुरादाबाद के जेल अधीक्षक बदले गये
प्रश शासन ने जेल प्रशासन में किया भारी फेरबदल
सूर्या बुलेटिदेन (लखनऊ)। शासन ने जेल प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 15 जेल अधीक्षकों को इधर से उधर किया है। इस कड़ी में लखनऊ कारागार के जेल अधीक्षक वीरेंद्र कुमार वर्मा को आदर्श कारागार लखनऊ व रविंद्रनाथ को आजमगढ़, बुलंदशहर जेल के अधीक्षक नागेश सिंह को मऊ व बद्रीप्रसाद को नैनी जेल का अधीक्षक बनाया है। इसके अलावा अंजनी कुमार गुप्ता को बरेली से बलिया, आनन्द सिंह को अंबेडकर नगर से फिरोजाबाद, रामसिंह यादव को उन्नाव से केंद्रीय कारागार नैनी, विजय कुमार गुप्ता को रामपुर से मुरादाबाद, सूबेदार यादव को सहारनपुर से वाराणसी, मनीष कुमार को मुरादाबाद से मेरठ, महेंद्र पाल फिरोजाबाद से चित्रकूट, राजेश कुमार शर्मा को बाराबंकी से ज्ञानपुर व ज्ञानप्रकाश को रायबरेली से पीलीभीत कारागार का जेल अधीक्षक बनाकर भेजा है। इसके अलावा भीमसेन मुकूंद को कौशांबी से रायबरेली व राकेश सिंह को सिद्घार्थनगर से स्थानांतरित करके कौशांबी जेल भेजा है।