मुरादनगर पहुंचकर एसआईटी ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये
पीड़ितों के बयान लिये, पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी करेगी टीम बात
सूर्या बुलेटिन (गाजियाबाद)। तीन जनवरी को उखलारसी स्थित श्मशान घाट के गलियारे का लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत के मामले की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह एसआईटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां मानवीय एवं तकनीकि स्तर पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के बयान भी लिए। इस मौके पर जनपद पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच का अवलोकन भी एसआईटी की टीम ने किया। जहां एसआईटी की टीम घटना की जांच बढ़ी गहनता के साथ कर रही थी वहीं जनपद पुलिस के आला अफसर व मुरादनगर थानों के एसएचओ अमित कुमार भी एसआईटी टीम को सहयोग करते दिखाई दिए। एसआईटी टीम ने प्राथमिक जांच के समय कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी एकत्रित किए। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी गठन करने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत एसआईटी की टीम शुक्रवार को घटना स्थल पहुंची। टीम पालिका के अधिकारी व कर्मचारी से भी बात करेगी। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।