दिल्ली बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या
- यूपी दिल्ली गेट पर किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली।
- आंदोलन के 38वें दिन रामपुर निवासी किसान ने की खुदकुशी।
- आत्महत्या से पहले सूइसाइड नोट में सीमा पर अंतिम संस्कार की इच्छा जताई।
- शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर हार्ट अटैक से हुई थी एक किसान की मौत।
दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले किसान ने मौके पर एक सूइसाइड नोट भी छोड़ा है।
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद)
गाजियाबाद दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से चल रहे किसानों के विरोध के बीच शनिवार को एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। दिल्ली सीमा के गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने धरनास्थल पर बने एक शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
मृत किसान का नाम कश्मीर सिंह है जो कि यूपी के रामपुर का निवासी बताया जा रहा है। किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सूइसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है।
सुसाइट नॉट में मृतक किसान ने दिल्ली यूपी गेट पर ही अपने अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की है।
शुक्रवार को भी ठंड जे कारण एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है।किसान संगठन मृतक किसानों को शहीद के दर्जे की मांग कर रहे है