अपराधआध्यात्मउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादमहानगर

नियमों को ताक पर रखकर खोली गई हिस्ट्रीशीट, अब आंदोलन की तैयारी

छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव की गलत तरीके से खोली जा रही हिस्ट्रीशीट को लेकर शिवशक्ति धाम डासना का डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

जिहादियो द्वारा अनिल यादव की हत्या की साजिश पर महौर लगा रहा है गाजियाबाद पुलिस प्रशासन-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। शिव शक्ति धाम डासना के एक डेलिगेशन ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के शिष्य छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव के खिलाफ वेव सिटी थाने में खोली गई हिस्ट्रीशीट आधार हीन है, उन्हें बताया की पूर्व के कमिश्नर अजय मिश्रा ने मंदिर पर जिहादियों द्वारा हुए हमले में पक्षपात करते हुए अनिल यादव को शांति भंग में एसीपी कोर्ट द्वारा 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया,और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को सुरक्षा का झांसा देकर लगभग 20 दिन डिटेल करके रखा,इसी बीच चुप चाप जिहादियों से प्रेरित होकर पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा ने अनिल यादव पर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई कर दी और मुस्लिम पक्ष के एक भी नेता को जेल नहीं भेजा।यह करवाई उन्होंने अपनी नाकामी छुपाने के लिए कराई थी और शासन को गलत रिपोर्ट प्रेषित की थी, उसके बाद अब,जब थाना वेव सिटी से अनिल यादव पर डोजियर भरने के लिए कागज और फोटो मांगने की बात आई तो उन्हें पता चला की अनिल यादव की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।इसी बात को लेकर आज पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद जे रविंद्र गौड से मुलाकात की और उन्हें अवगत कराया। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ ने आस्वस्थ किया कि मैं DCP ग्रामीण को आपके द्वारा दिए गए पत्र को कंसीडर करूंगा और उचित सहयोग के लिए कहूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों को DCP ग्रामीण से मिलना चाहिए क्योंकि उनके हाथ में हिस्ट्रीशीट खोलना भी है और उसको बंद करना भी। इस बीच गुरूजी द्वारा लिखित एक पत्र पुलिस कमिश्नर को दिया गया जिसमें अनिल यादव के जो चार मुकदमो का आधार बनाकर हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है उनका विवरण और कानूनी बिंदु पर भी बात की गई है,पुलिस रेगुलेशन एक्ट 228 में इस का साफ विवरण है कि किस किस्म के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाती है,अनिल यादव उस दायरे में दूर दूर तक नही आते।19 तारीख में यति जी ने इससे संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री को भी भेजा है और साफ तौर पर वीडियो जारी करके यह बता दिया गया है यदि 15 दिन में पत्र का कोई जवाब नहीं आता तो यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज अपने शिष्य अनिल यादव के साथ जनता दरबार में जाएंगे और तब भी यदि रिलीफ नहीं मिली तो 36 बिरादरियों की पंचायत करेंगे और लड़ाई को आगे जारी रखेंगे यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज ने अपने पत्र में साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि अनिल यादव पर हिस्ट्रीशीट खोलकर जिहादियों द्वारा अनिल की हत्या करने की कोशिश है। कमिश्नर साहब ने मुलाकात में गुरूजी द्वारा लिखित पत्र लेकर आगे की कार्यवाही जल्द ही करने का आश्वासन दिया है आज डेलिगेशन में इस मौके पर बृजमोहन सिंह, अक्षय त्यागी,संजय त्यागी, मुकेश त्यागी, सुनील यादव, सुशील यादव, विक्रम यादव, पप्पू यादव व सुखबीर यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button