अपराधउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादमहानगरराज्य

83 हजार के लेनदेन में सट्टा कारोबारियों ने की मारपीट और फायरिंग

सूर्या बुलेटिन

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में सट्टा कारोबार के रुपयों के लेनदेन को लेकर एक घर पर कई राउंड फायरिंग करने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने डायल-112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सट्टा कारोबारी फरार हो गए। मामले में टीला मोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीला मोड़ क्षेत्र के असालतपुर फर्रूखनगर में रहने वाले असलम के अनुसार उनके साले आबिद का बेटा आमिर लोनी में सट्टे का कारोबार करने वाले दानिश, कामरान और जैद के पास ही नौकरी करता है। आरोपियों ने उसे प्रतिदिन 500 रुपये के भुगतान पर नौकरी दी थी। सट्टा कारोबार में आमिर उनका हिसाब-किताब रजिस्टर में दर्ज करने का काम करता था। असलम ने बताया कि दानिश, कामरान और जैद ने आमिर पर कारोबार का 1.13 लाख रुपए का उधार निकाला और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। यहां तक कि जान से मारने की धमकी देकर आमिर की मां से 30 हजार रुपए जबरन वसूल भी कर लिए। इसके बाद बकाया 83 हजार रुपये के लिए जान से मारने की धमकी दी थी। जान बचाने के लिए आबिद और आमिर उनके घर छिपने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि सोमवार रात लगभग 12 बजे दानिश, कामरान और जैद व एक अन्य व्यक्ति तमंचा लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए बाहर आने को कहा। जब वह बाहर पहुंचे तब मारपीट शुरू कर दी और आमिर को खींचकर ले जाने लगे। इसी दौरान दानिश ने तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। किसी तरह वह घर के अंदर छिपकर बच पाए। आरोपियों ने तीन राउंड फायरिंग की। जब क्षेत्र के लोग एकत्र होना शुरू हुए तब आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए पुलिस को बुलाया और तहरीर दी।
–वर्जन
शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर लोनी में अवैध रूप से सट्टा-पर्ची का धंधा करते हैं। रुपयों के लेनदेन में विवाद होने का पता चला है। तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
–अतुल कुमार सिंह, एसीपी शालीमार गार्डन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button