प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: “भारत अब नई नीति पर चलेगा — न आतंक, न भ्रम”

नई दिल्ली, 12 मई 2025 — पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया और भारत की नई सुरक्षा नीति व कूटनीतिक रुख को स्पष्ट शब्दों में दुनिया के सामने रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा,
“हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादियों के उन ठिकानों को नष्ट किया है जिन्होंने हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को लहू में रंगने की कोशिश की थी। ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, यह केवल स्थगित हुआ है। जरूरत पड़ी तो फिर शुरू किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा:
“न्यूक्लियर धमकी भारत बिल्कुल नहीं सहेगा। हम न दबेंगे, न झुकेंगे। भारत की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अब पुराने ढर्रे पर बातचीत नहीं करेगा।
“अब पाकिस्तान से कोई बातचीत सिर्फ सिख टेररिज्म और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही होगी, अन्य किसी मुद्दे पर नहीं। भारत की प्राथमिकताएं अब स्पष्ट हैं।”
मोदी ने भारत की नई विदेश नीति का सार इन शब्दों में प्रस्तुत किया:
- “ट्रेड और टॉक एक साथ नहीं चलेगा।”
- “टेररिज़्म और टॉक एक साथ नहीं चलेगा।”
- “और खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन उसकी शांति की नीति को उसकी कमजोरी समझने की भूल कोई न करे। “शांति की राह अगर खून से सनी हुई हो, तो भारत उस पर अकेले भी चलने को तैयार है — लेकिन आत्मसम्मान और सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण को भारत के साथ-साथ वैश्विक मंचों पर भी एक निर्णायक और स्पष्ट रुख के रूप में देखा जा रहा है।