Uncategorized
Trending

बिश्नुली बिजली घर क्षेत्र में बिजली संकट गहराया, जनता बेहाल, प्रशासन की मोटी खाल

ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले बिश्नुली बिजली घर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। इलाके में औसतन मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है, जबकि भीषण गर्मी के इस मौसम में यह समय और भी कम हो गया है। अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में न्यूनतम 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। आदेशों के बावजूद जमीनी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बिजली न होने के कारण न तो ठीक से सो पाते हैं और न ही समय पर पानी भर पाते हैं। टंकियों में पानी नहीं चढ़ता, जिससे पीने और घरेलू कार्यों के लिए पानी की भारी किल्लत हो जाती है। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों और छात्रों को हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि रात के समय बिजली न होने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते, जिससे उनकी शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है। परीक्षा के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

निवासियों के अनुसार यह स्थिति बीते छह वर्षों से लगातार बिगड़ती जा रही है। इलाके के नागरिकों ने कई बार 1912 हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें दर्ज करवाईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार इस गंभीर समस्या की लगातार अनदेखी कर रहे हैं और केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित हैं।

स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि समाचार लिखे जाने तक पिछले दो दिनों में क्षेत्र में मात्र 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति हुई है। स्थानीय निवासी सवाल उठाते हैं कि जब बिजली नहीं आती, तो बिल समय पर कैसे पहुंचता है?

इस विषय में लोग अनेकों बार स्थानीय विधायक से शिकायत कर चुके हैं और संबंधित एसडीओ व जेई को अनेकों बार शिकायत कर चुके हैं। आलम यह है कि अब तो इन सभी ने इस विषय में फोन उठाना या मिलना तक बंद कर दिया है।

नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मसले पर तत्काल संज्ञान लिया जाए और बिजली आपूर्ति को सुचारु करने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में जन आक्रोश और आंदोलन की स्थिति बन सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button