निजी स्कूल में हाइड्रोजन बम की धमकी से सनसनी

सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर मिला धमकी भरा ईमेल
पुलिस के डेढ़ घंटे चले सर्च अभियान में कुछ नहीं मिला
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन क्षेत्र में ईमेल के जरिए सोमवार सुबह एक निजी स्कूल को हाइड्रोजन बम उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एंटी बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, दमकल टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को बाहर निकालकर पूरे स्कूल को खंगाला गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चले सर्च अभियान के दौरान जब कुछ नहीं मिला, तब पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के ए ब्लॉक में सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल रोजाना की तरह खुला था। सुबह 8 बजे स्कूल खुला और करीब नौ बजे कंप्यूटर खोला तो स्कूल के ई-मेल पर एक मेल आया हुआ था। उसमें लिखा था कि स्कूल में हाइड्रोजन बम रखा है। धमाका होने वाला है, इसे जल्द खाली कर दो। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही स्कूल में आने वाले बच्चों को मैदान में इकट्ठा किया गया। गनीमत थी कि सर्दी में देरी से स्कूल खुलने के कारण क्लास शुरू नहीं हुई थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित निकलवाया, जिसके बाद पूरे स्कूल की सघन तलाशी ली गई।
पुलिस ने एंटी बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर स्कूल के कोने-कोने में जाकर छानबीन की। करीब डेढ़ घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस ने बताया कि कहीं भी विस्फोटक नहीं मिला है। इस मामले में स्कूल के प्रबंधक जॉन शर्मा ने थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दी है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि स्कूल से धमकी मिलने की सूचना आई थी। सघन तलाशी में विस्फोटक नहीं मिला। धमकी देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आईपी एड्रेस को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।