बाबरपुर: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि बाबरपुर की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। गोपाल राय ने आप सरकार के विकास कार्यों को आधार बनाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली का चुनाव हर परिवार के बेहतर भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए है। लोग चाहते हैं कि उनके पास काम करने वाली सरकार हो। मुझे खुशी है कि मेरे काम को जनता का समर्थन मिल रहा है। 5 फरवरी को बाबरपुर की जनता आम आदमी पार्टी के लिए मतदान करेगी।” उन्होंने विधानसभा में लगातार दो बार भेजने के लिए बाबरपुर की जनता का आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि इस बार भी लोग उन्हें काम करने का मौका देंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के दिलों में बसते हैं।
आप सरकार के विकास कार्यों का जिक्र
नामांकन के बाद गोपाल राय ने आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति आई है, बिजली और पानी की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। बाबरपुर विधानसभा के लोगों को भी इन योजनाओं का पूरा लाभ मिला है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भी काम करने वाले विधायक को चुनकर विधानसभा भेजेगी।”