जंगपुरा: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार (5 जनवरी) को जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले एक भव्य रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत अंगूरी माता मंदिर से हुई और इसका समापन प्राचीन शिव मंदिर पर हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी समर्थक मौजूद रहे।
जनता के समर्थन पर जताया आभार
रोड शो के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, “जंगपुरा की जनता ने इतनी बड़ी संख्या में आकर जो प्यार और समर्थन दिखाया है, उसके लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। आपका यही साथ जंगपुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।”
सिसोदिया ने जनता से अपील की, “मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। अगर आप मुझे एक बार फिर विधायक बनाते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि जंगपुरा में हर विकास कार्य तेजी से पूरा हो। यहां के किसी भी प्रोजेक्ट के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।”
बीजेपी पर तीखा हमला
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी बीजेपी के पास है, लेकिन वे इसे संभालने में पूरी तरह विफल रहे। खराब कानून व्यवस्था, रेप, चेन स्नैचिंग और गैंगवॉर जैसे मुद्दों पर उनकी चुप्पी सवाल उठाती है। बीजेपी की प्राथमिकता केवल सत्ता की राजनीति है, विकास की नहीं।”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाए गए शानदार स्कूलों और अस्पतालों पर भी नजर गड़ाए हुए है। उनकी मांग है कि स्कूल और बिजली व्यवस्था भी उन्हें सौंप दी जाए, जबकि वे अपनी जिम्मेदारी—दिल्ली की कानून व्यवस्था तक ठीक से संभाल नहीं पाए।”
झुग्गियों पर बीजेपी का रवैया बताया खतरनाक
सिसोदिया ने झुग्गी-झोपड़ी निवासियों के लिए बीजेपी को सबसे बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा, “बीजेपी की नीति रही है कि गरीबों की झुग्गियां उजाड़कर उनकी जमीन बड़े-बड़े मॉल और कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट्स के लिए दे दी जाए। कई बार ऐसा हुआ है कि उनके नेता झुग्गियों में जाकर सोने का नाटक करते हैं और कुछ दिन बाद वहीं बुलडोजर चलवा देते हैं।”
AAP की सरकार बनेगी चौथी बार
सिसोदिया ने भरोसा जताया कि इस बार भी आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल और हमारी पार्टी ही हैं जो झुग्गियों को बचाने के लिए बुलडोजर के सामने खड़े हो जाते हैं। हम जनता के हित के लिए काम करते हैं, जबकि बीजेपी केवल अड़चनें पैदा करती है। हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, और दिल्ली फिर से आप सरकार को चुनेगी।”
रोड शो और नामांकन के जरिए मनीष सिसोदिया ने अपने समर्थकों और क्षेत्र के मतदाताओं के बीच अपनी योजनाओं और वादों को जोर-शोर से प्रस्तुत किया। उनका विश्वास है कि जंगपुरा की जनता एक बार फिर आप सरकार पर भरोसा जताएगी।