दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। शुक्रवार (17 जनवरी) को पार्टी ने 70 में से 69 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। बाबरपुर सीट के लिए अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।
नई दिल्ली और कालकाजी से उम्मीदवार घोषित
बीएसपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से वीरेंद्र को मैदान में उतारा है, जबकि कालकाजी सीट पर आम आदमी पार्टी की आतिशी के खिलाफ पीतम को प्रत्याशी बनाया है।
40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी
बीएसपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसमें पार्टी सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
मायावती का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बीएसपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा, “अगर चुनाव फ्री और फेयर होते हैं और ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होती है, तो हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।”
मायावती ने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने अपने चुनावी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले यूपी और बिहार के गरीब लोगों के साथ हो रहे कथित भेदभाव पर चिंता जताई।
पिछले चुनावों में बीएसपी का प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीएसपी का प्रदर्शन हाल के वर्षों में उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। 2020 के चुनाव में पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन महज 0.71% वोट ही हासिल कर पाई। 2015 में यह आंकड़ा 1.3% था, जबकि 2013 में भी पार्टी का खाता नहीं खुला।
हालांकि, 2008 में बीएसपी ने दिल्ली विधानसभा में दो सीटें जीतकर 14.05% वोट हासिल किए थे। पार्टी को उम्मीद है कि इस बार बेहतर रणनीति और आकाश आनंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की मेहनत से वह दिल्ली में फिर से वापसी कर सकती है।