सड़कों पर पुलिस की चेकिंग और बदमाश कर रहे झपटमारीपुलिस कई दिन बाद दर्ज करती है झपटमारी की रिपोर्ट दर्ज
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। जिले में नए साल के जश्न के चलते बरती जा रही सतर्कता को लेकर पुलिस सड़कों पर है, लेकिन शातिर लुटेरे पुलिस की इस सतर्कता और चेकिंग में सेंध लगाकर लगातार स्नेचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने विजय नगर में एक महिला से पर्स लूट लिया। इसके अलावा टीएचए में क्रिसमस की रात में जब पुलिस सड़कों पर पाइंट बनाकर चेकिंग करने के साथ ही गश्त भी कर रही थी, तब बाइक सवार बदमाशों ने परिवार के साथ घूमने गईं दो महिलाओं के मोबाइल चोरी कर लिए। वहीं साप्ताहिक बाजार पहुंचे युवक के मोबाइल पर भी हाथ साफ कर लिया। इसके अलावा साहिबाबाद इलाके में तो महिला दुकानदार का मोबाइल दुकान से चोरी कर बाइक सवार फरार हो गया।
केस-1
विजयनगर में डीपीएस चौराहे के पास शनिवार को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पति के साथ जा रही महिला से पर्स लूट लिया। सेक्टर-12 एल ब्लॉक में रहने वाले दंपति मनोज और कृष्णा कहीं जाने के लिए घर से निकले थे। दोपहर में लगभग एक बजे उनके साथ वारदात हुई। मनोज के अनुसार पर्स में जरूरी कागजात, मोबाइल और कैश था। मनोज की ओर से थाने पर सूचना दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
केस-2
इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-14 बी में रहने वाली शगुन पांडे 25 दिसंबर की रात परिवार के साथ हेबीटेट सेंटर घूमने गई थीं। बच्चे को किड्स प्ले एरिया में लेकर गईं। तो रात करीब पौने आठ बजे दो युवकों ने बेहद सफाई से उनका मोबाइल चोरी कर लिया। वारदात वहां स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
केस-3
इंदिरापुरम क्षेत्र के अहिंसा खंड-1 की एटीएस एडवांटेज सोसायटी में रहने वाले धर्मेंद्र गुप्ता के अनुसार 25 दिसंबर की रात वह पत्नी-बच्चे को लेकर हेबीटेट सेंटर पहुंचे थे। करीब सवा आठ बजे अनजान व्यक्ति ने उनकी पत्नी का मोबाइल चोरी कर लिया। उन्होंने काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन चोर ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
केस-4
इंदिरापुरम क्षेत्र वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित एसजी होम्स में रहने वाले जयराम 26 दिसंबर को साप्ताहिक बाजार गए थे। रात करीब पौने 9 बजे बाजार में किसी व्यक्ति ने उनकी जेब से मोबाइल निकालकर चोरी कर लिया। जब तक उन्हें पता चला तब तक मोबाइल बंद हो चुका था।
केस-5
मोबाइल चोरी की चौथी रिपोर्ट साहिबाबाद थाने में दर्ज हुई है। मोहन नगर के अर्थला में आरुषि पनीर भंडार की संचालिका पूजा चौहान ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर को दुकान पर रखा उनका मोबाइल किसी व्यक्ति ने चोरी किया और फरार हो गया।
--लगातार बढ़ रही हैं वारदात
टीएचए में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदात तेजी से बढ़ रही हैं। रोजाना दो से तीन मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की वारदातें हो रही हैं। इंदिरापुरम क्षेत्र बदमाशों के टारगेट पर है। इसके अलावा शालीमार गार्डन, कौशांबी, टीला मोड़, साहिबाबाद, लिंक रोड और खोड़ा क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदात तेजी से बढ़ रही है। बीते एक महीने के दौरान ही टीएचए में मोबाइल और चेन स्नैचिंग व चोरी की 50 से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि पिछले एक महीने के दौरान पुलिस ने कई स्नैचरों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन इसके बावजूद स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
--कई दिन बाद दर्ज होती है रिपोर्ट
मोबाइल और चेन स्नैचिंग या चोरी के मामलों में थाने पर शिकायत करने के कई दिनों बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती है। रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को 2 से 10 दिन तक लगते हैं। राजेंद्र नगर में 23 नवंबर को युवक से मोबाइल झपटा गया था, पुलिस ने 2 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज की। इसके अलावा रिपोर्ट दर्ज करने में दो से तीन दिन की देरी होना आम बात है।
-- ये हैं दिसंबर में हुई कुछ घटनाएं
2 दिसंबर, टीला मोड़ क्षेत्र में लाजपत नगर कट के पास महिला से मोबाइल छीना
2 दिसंबर-कौशांबी क्षेत्र में आईओसी के अधिकारी से मोबाइल छीना
3 दिसंबर-इंदिरापुरम क्षेत्र में नीति खंड में युवती से और वैभव खंड में युवक से मोबाइल छीने
4 दिसंबर-साहिबाबाद क्षेत्र में ऑटो में सवार युवक से मोबाइल छीना
11 दिसंबर- शालीमार गार्डन क्षेत्र में पूर्व वायु सैनिक की पत्नी से पर्स छीना
14 दिसंबर-इंदिरापुरम के नीति खंड में युवती से पर्स छीना
17 दिसंबर-साहिबाबाद क्षेत्र में पांच घंटों के दौरान दो लोगों से मोबाइल छीने
21 दिसंबर-शालीमार गार्डन क्षेत्र में दिन निकलते ही युवक से मोबाइल छीना
22 दिसंबर-इंदिरापुरम क्षेत्र में महिला से पर्स छीना, पर्स में मोबाइल और 5 हजार रुपए थे
26 दिसंबर-कौशांबी क्षेत्र में ऑटो में सवार महिलाओं ने नर्स का पैर दबाकर चेन चुराई
चोरी की जो भी वारदातें हुई हैं, सभी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फुटेज के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल व अन्य कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिहाज से अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने को भी कहा है।
–निमिष पाटिल, डीसीपी ट्रांस हिंडन