आम बजट से देश के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा लाभः भूपेंद्र चौधरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाईं देश के बजट की खूबियां
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देश पर वसुंधरा स्थित एमआई गार्डन बैंकेट हॉल में बजट संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद रहे। ट्रांस हिंडन के बूथ संख्या 322 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने मन की बात कार्यक्रम में पीएम के मन की बात सुनी। जिसमे पीएम मोदी ने हमारी परंपराएं, हथकर्घा और ओलंपियाड के होनहारों के विष्यानुगत देश की मन की बात कही। इस कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बजट संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत बजट पर संभाषण दिया । उन्होंने अपने संबोधन में बजट को आम जन के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने बजट को विकसित भारत को स्थापित करने वाला एक मजबूत कदम बताया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र के आम बजट को सभी वर्गों के लिए सुखद बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट सैन्य बल के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण रहा है। जिस देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, तो देश का आम नागरिक भी सुरक्षित होता है । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है और रोज नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। इनके साथ सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान, महापौर सुनीता दयाल, बलदेव राज शर्मा, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व मेयर आशा शर्मा, पूर्व मेयर आशु वर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, विजय मोहन, मयंक गोयल, मानसिंह गोस्वामी, अशोक मोंगा, कैप्टन विकास गुप्ता, अशोक गोयल, सरदार एसपी सिंह, पृथ्वी सिंह, राजेन्द्र त्यागी, हातम सिंह नागर, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी, प्रदीप चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, धीरज अग्रवाल, पार्षद सत्येंद्र चौधरी सहित सैंकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक पप्पू पहलवान, संचालक संदीप त्यागी रहे।
बजट की खास बातें
केंद्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा
उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है, इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा
इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी
उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है, उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा
उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं
केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है, इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है
यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है।
पीएम सूर्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश की 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रधानमंत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे
मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले पांच साल तक मिलता रहेगा
टैक्स के लिए नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ होगा
यूपी को केंद्र सरकार से चालू वित्त वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे , यह राशि केंद्रीय करों में राज्यांश और ब्याज मुक्त लोन के तहत मिलेगी
केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7000 करोड़ रुपये के बजाय 11500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90000 करोड़ रुपये के बजाय 96000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है, जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा
केंद्र सरकार से सहायता प्रदेश की आर्थिक स्थिरता को मजबूती प्रदान करेगी एवं प्रदेश 3 ट्रिल्यन इकॉनमी के संकल्प को हासिल करेगा
उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना में 18 गुना है