डिलीवरी बॉय का पार्सल बैग चुराने वाले दबोचे

पकड़े गए शातिर भी एक कंपनी में हैं डिलीवरी बॉय
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। कौशांबी क्षेत्र में डिलीवरी बॉय की बाइक से पार्सल का बैग चोरी करने वाले शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना 12 दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करके चोरी किया गया एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। शातिरों ने पार्सल बैग चोरी करने के लिए फर्जी ऑर्डर प्लेस किया था और डिलीवरी बॉय के आने का इंतजार कर रहे थे। दोनों शातिर भी एक कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लोनी के रहने वाले अभिषेक और संभल में रहने वाले विकास को गिरफ्तार किया गया है। दोनों टीलामोड़ के शहबाजपुर स्थित इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में किराये पर रह रहे थे। चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सौ से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को ट्रेस किया गया। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आनंद विहार बॉर्डर से अभिषेक और विकास को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन 6 मोबाइल ऑर्डर किए थे। डिलीवरी के लिए उन्होंने पंचमणि सोसायटी में बंद पड़े फ्लैट का पता दिया था। 12 जनवरी को जब शैडोफॉक्स कुरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय चंदन सिंह जब डिलीवरी करने पहुंचे तब उनकी स्कूटी से पार्सल से भरा बैग चोरी कर लिया। बैग में 6 मोबाइल, बॉडी स्प्रे, साड़ी, ब्लूटूथ और एक लोअर रखा था। आरोपियों ने सामान को राह चलते लोगों को सस्ते दाम में बेच दिया। हालांकि चोरी हुआ एक मोबाइल उनके पास से बरामद हुआ है। वहीं जिस बाइक पर दोनों घूम रहे थे उसे भी करीब तीन महीने पहले दिल्ली से चोरी किया था। एसीपी ने बताया पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
रेकी कर तलाशते थे बंद मकान और फ्लैट
पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वह पहले इलाके में रेकी करते थे। जिससे किसी बंद फ्लैट या मकान का पता चल सके। इसके बाद उनके पतों पर ऑनलाइन सामान मंगाते थे। आरोपी अभिषेक के खिलाफ कौशांबी, गौतमबुद्ध नगर और रोहिणी दिल्ली में भी चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।