जागरूकता रैली के साथ शुरु हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान
24 घंटे संचालित होगी डेंगू, मलेरिया की जांच करने वाली लैब
सर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। संजय नगर स्थित कंबाइंड अस्पताल से सोमवार को स्कूली छात्राओं की जागरूकता रैली के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई। रैली को राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से स्कूली छात्राओं और विभिन्न विभागों के स्टाफ ने लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव का संदेश दिया। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान 13 विभाग मिलकर जिले में मच्छरों की पैदावार रोकने और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए काम करेंगे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 31 जुलाई तक सर्वे, फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे करने के साथ लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम और उनसे बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि बारिश के साथ ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लापरवाही के कारण लोग डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया के साथ ही स्क्रब टाइफस जैसे गंभीर रोग की चपेट में आ जाते हैं। इन रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता रखने के साथ जल जमाव को पूरी तरह से खत्म करना जरूरी है। बारिश शुरु हो चुकी है और लोगों को अपने घरों की छतों पर रखी ऐसी वस्तुओं को हटा देना चाहिए, जिनमें पानी जमा होने की जरा सी भी आशंका हो। इसके अलावा घर और आसपास सफाई रखें। मच्छरदानी और मॉस्किटो कॉयल का प्रयोग करें। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि एक महीने के अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर 13 विभाग के अधिकारी और स्टाफ लोगों को जागरूक करेंगे। संवेदनशील इलाकों में सर्वे के साथ ही फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे किया जाएगा। अभियान के दौरान सभी जिला स्तरीय अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर मलेरिया और डेंगू की जांच की जाएगी। पुराने महिला अस्पताल में 24 घंटे जांच लैब संचालित रहेगी। इस दौरान आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर हाई राइज सोसायटियों में स्वास्थ्य विभाग जागरूकता संगोष्ठी और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि जुलाई का महीना जागरूक करने वाला रहेगा और जुलाई के बाद कहीं डेंगू लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। रैली के दौरान सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।