बिजली विभाग नही सुन रहा योगी जी की भी
गाजियाबाद के एक ट्रांसफार्मर पर पिछले 12 घंटे से लाइट नही
गाजियाबाद के बामेटा गांव में सुबह 6:00 से (खबर लिखे जाने तक) शाम 6:00 बजे तक एक ट्रांसफार्मर पर लाइट नहीं आ रही है। यदि आती है तो एक फेस ही आता है जिसके कारण लगभग 6000 की आबादी प्रभावित है यह ट्रांसफार्मर गांव का सबसे पुराना ट्रांसफार्मर(जग्गन वाला) है।ये समस्या टैब है जब माननीय मुख्यमंत्री जी के कड़े आदेश है। ग्रामीणों का कहना है की इस ट्रांसफार्मर पर हमेशा परेशानी बनी रहती है। शिकायतों के बावजूद ट्रांसफार्मर को डबल कर दिया गया लेकिन समस्या निज की तीज है जैसा कि आज देखा जाए तो सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक( खबर लिखने तक) भी लाइट गुल है।एक लाइन पर 12 घंटे तक लाइट जाना अपने आप में बड़ी समस्या है लोगों के इनवर्टर पानी की टंकियां सब खाली हो चुके हैं क्षेत्रीय जे ई को तथा लाइनमैन को फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं दे रहे।