अतुल गर्ग ने दिया ओवैसी को करारा जवाब
संसद में शपथ ग्रहण के बाद दहाड़े अतुल गर्ग
जय फिलिस्तीन के जवाब में कहा जय हेडगेवार
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। लोकसभा में सांसदों की शपथ के दौरान गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब दिया। अतुल गर्ग के जवाब के बाद पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, ओवैसी ने सांसद पद की शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन कहा था। जिसे लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि उनके इस कथन को कार्यवाही से हटा दिया गया। उनके कुछ देर बाद गाजियाबाद से भाजपा सांसद अतुल गर्ग शपथ लेने मंच पर पहुंचे। उन्होंने शपथ लेने के बाद पार्टी के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, विपक्ष ने अपना विरोध दर्ज किया तो वह दोबारा मंच पर लौटे और आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया। जिसके बाद सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। मंगलवार को संसद भवन में सांसदों के शपथग्रहण के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया। उनके इस नारे को लेकर सदन में जोरदार विरोध हुआ। जिसके बाद उस समय लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी। कुछ मिनट तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण फिर से शुरू हुआ। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब जल्द ही अध्यक्ष के पद पर वापस आए और कहा कि केवल शपथ या प्रतिज्ञान ही रिकॉर्ड किया जा रहा है। कुछ देर बाद गाजियाबाद से भाजपा के सांसद अतुल गर्ग शपथ लेने मंच पर पहुंचे। शपथ लेने के बाद अतुल गर्ग ने पार्टी के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। अपनी बात कहकर अतुल गर्ग वापस जाने लगे, लेकिन विपक्षी सांसदों ने विरोध करना शुरु कर दिया। जिस पर अतुल गर्ग वापस माइक पर पहुंचे और आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया। अतुल गर्ग के इस करारे जवाब ने उनके मतदाताओं का गर्वित होने का आभास जरूर करवाया। ओवैसी को दिए उनके इस करारे जवाब पर गाजियाबाद के मतदाताओं ने कहा कि अतुल गर्ग ने ऐसा करके न केवल जिले का गौरव बढ़ाया है बल्कि कभी भारत माता की जय नहीं बोलने वाले ओवैसी को जय फिलिस्तीन बोलने पर शेर की तरह दहाड़ कर करारा जवाब दिया है। ओवैसी हमेशा से ही विभाजनकारी बयान देते हैं, वह भूल जाते हैं कि वह भारत में ही रहते हैं और यहीं का खाते हैं, लेकिन सहयोग, समर्थन और जय फिलिस्तीन की बोलते हैं। ओवैसी के इस नारे को लेकर उनकी संसद सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
–बरेली के सांसद ने कहा जय हिन्दू राष्ट्र
भले ही इस बार भाजपा को गठबंधन के सहयोग से सरकार बनानी पड़ी है, लेकिन विभाजनकारी बातें करने वालों को करारा जवाब देने में भाजपा सांसद पीछे नहीं है। गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के बाद बरेली से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार ने शपथ के बाद जय हिन्दू राष्ट्र बोल कर ओवैसी आइना दिखाने का काम किया।