एम्स अस्पताल प्रशासन धर्मशाला के लिए जमीन की खोज में
गजियाबाद, नोएडा मे तलाश की जा रही है भूमि
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भर्ती होने वाले मरीजों के तिमारदरों को ठहराने की है योजना
एम्स प्रशासन के लेटर के बाद शासन भी आया हरकत में
सूर्या बुलेटिन
गाजियाबाद। देश के सबसे बडे चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आर्यु विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती होने वाले मरीजों के सगे संबंधियों के ठहरने के लिए यू तो कुछ कदम की दूरी पर धर्मशाला की व्यवस्था की है,लेकिन धर्मशाला में बढते दबाव के बीच एम्स प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त धर्मशाला के लिए गाजियाबाद एवं नोएडा में जगह की खोज तेज कर दी है। प्रदेश शासन ने भी इस कडी में गाजियाबाद एवं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियो के साथ बैठक रखी है। एम्स प्रशासन का प्रयास है कि खासकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भर्ती होने वाले मरीजों के सगे संबंधियों को गाजियाबाद अथवा नोएडा मे बनने वाली धर्मशाला मे ठहराने की योजना है। इस कडी में एम्स के निदेशक की तरफ से लेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है। बाकायदा लेटर की प्रति जीडीए उपाध्यक्ष एवं नोएडा प्राधिकरण के सीओ को भेजी है। प्रदेश के मुख्य सचिव केे द्वारा इस कडी में नोएडा एवं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक बुलायी है।