जेल से छूटने के बाद ब्लैकमेलर बना रहे पुलिस अधिकारियों पर दबाव-पुलिस मौन
जिसतरह से ये लोग हमारे ऊपर बार बार झुटे एलिगेशन लगा रहे है इनके ऊपर कार्यवाही होनो चाहिए यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम जल्द ही योगी जी से मिलेंगे।
सूर्या बुलेटिन(गाजियाबाद) गत 24 मई को छूटा एक रंगदारी का अभियुक्त जेल से आते ही तत्काल सुबह अपनी महिला पार्टनर के साथ पुलिस पर अनगर्ल दबाव बनाना शुरू कर दिया । उसका कहना है की मेरे ऊपर झूठा मुकदमा लगाया गया है और जांच भी गलत तरीके से की गई है।उसके बाद एन्टी फ्रॉड सेल ने जाँच की और उपरोक्त दोनों फ़्रोडो के ऊपर 420,406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।लेकिन कोर्ट से 7 अगस्त तक की अंतरिम बेल पाने के बाद उपरोक्त दोनों ब्लेकमेलर रिपोर्ट करता के ऊपर गैंग रैप, अपहरन जैसे झुटे मुकदमे लिखवाने का दबाव पुलिस पर बना रहे है।रिपोर्ट करता का कहना है कि उपरोक्त दोनों की क्या शिफारस है जिससे ये अभियुक्त होने के बाद भी प्रत्येक अधिकारी से पुलिस जाँच को झूठा बताने के साथ साथ मेरे ऊपर झुटे एलिगेशन लगाने की कोशिश कर रहे है और पुलिस अधिकारी मौन है।
आईपीएस अधिकारियों की देता है धमकी
उपरोक्त आरोपी सौरभ कई IPS अधिकारियों की धमकी धमकी भी देता है।सौरभ सिंगल रिपोर्ट करता व थाना लेवल पर दो IPS अधिकारियों को अपना भाई बताकर अपना रसूक कायम करता है।जिसमे एक IPS गाजियाबाद में व एक अन्य जिले में तैनात है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें17 जून को 2022 में एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात नाम से आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया रिपोर्ट करता का साफ-साफ कहना था कि इस इस व्यक्ति ने गलत फेसबुक आईडी बनाकर मुझे और मेरे बच्चे को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है पुलिस ने जांच की तो उपरोक्त का नाम सौरव सिंगल निकला साइबर सेल ने अपने रिपोर्ट कविनगर थाने को सौंप दी उसके बाद उपरोक्त व्यक्ति व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा रिपोर्ट करता पर ब्लैक मेलिंग द्वारा पैसे का दबाव बनाने लगा रिपोर्ट करता ने अपने फोन की जानकारियां कवि नगर थाने से शेयर की और पुलिस ने जांच की जिसमें उसके ऊपर रंगदारी के तहत मुकदमा की धाराएं बढ़ाई गई उपरोक्त व्यक्ति अपनी महिला पार्टनर के साथ रिपोर्ट करता को किसी प्राइवेट चैटिंग की धमकी देकर पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था उपरोक्त ब्लेकमेलर रिपोर्ट करता से पूर्व में भी एक अच्छी खासी धनराशि ले चुके हैं जिसमें एक बड़ा अमाउंट बैंक खाते के द्वारा दिया गया लेकिन अभियुक्त इतनी बात के बाद भी नहीं रुका और रिपोर्ट करता के बच्चों पर अपने पार्टनर के साथ मिलकर झूठे इरीगेशन लगाने लगा और बदनाम करने की कोशिश की,रिपोर्ट करता की पत्नी ने थाना वेव सिटी में इसकी तहरीर दी की एक व्यक्ति मेरे पति से अकरण रूप से रुपया ठगने की कोशिश कर रहा है और बदनाम करने की कोशिश कर रहा है रिपोर्ट करता की पत्नी ने पति के द्वारा दी गई धनराशि का भी जिक्र किया है जिसकी जांच anti-fraud सेल द्वारा की गयी।कवि नगर पुलिस ने अपनी जांच करते हुए उपरोक्त के non-bailable वारंट निकाल दिए गत 12 मई को उपरोक्त ब्लैकमेलर सौरभ सिंगल मुंबई एयरपोर्ट से कवि नगर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर जेल भेज दिया चूंकि उपरोक्त की एलओसी जारी पुलिस द्वारा कराई गई थी अब उपरोक्त ब्लैकमेलर सौरभ सिंघल औऱ उसकी पार्टनर क्षमा सिंह सौरभ के जेल से आते ही पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की और पुलिस की जांच पर सवाल उठाये कि हमारी जांच गलत तरीके से हुई है जिससे उनके ऊपर और कोई मुकदमा दर्ज ना हो सके। लेकिन anti-fraud सेल की जाँच के उपरांत दोनों ब्लैकमेलरों पर 420 के साथ अन्य धाराओं में दिनांक 5 जून 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद दोनों ब्लेकमेलर और बोखलाहट में आ गए।पोलिस की गिरफदरी होने से पहले उपरोक्त दोनों ने न्यायालय से गत 19 जुलाई को अंतरिम बेल करा ली है।और फिर से पोलिस पर गलत जाँच का दबाव बना रहे है साथ ही पीड़ित पक्ष पर झूठे मुकदमे लगाने की कोशिश कर रहे है।
कई बार झुटे आपरोप लगाने की कोशिश
कई बार उपरोक्त क्षमा सिंह ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बहन के अपहरण होने की बात फैलाई,पुलिस जाँच में मामला बिल्कुल गलत व निराधार पाया गया अब उपरोक्त दोनों ब्लैकमेलर पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बता रहे है कि क्षमा सिंह के साथ पिछले 1.5 साल पहले गैंग रैप हुआ है। जिसमे आरोपी रिपार्ट करता उनका नाबालिक बच्चा व क्षमा सिंह का अपना सगा छोटा भाई है।