उत्तर प्रदेश
UP इलेक्शन: अखिलेश के चुनाव लड़ने की चर्चाओं में आजमगढ़ समेत इन सीटों का भी जिक्र, जाने
सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी सरगर्मी तेजी पकड़े हुए हैं. बुधवार, 19 जनवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों की ओर से इस खबर के मिलने के बाद तमाम अटकलें लगाई जाने लगीं कि आखिर एसपी चीफ अखिलेश किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे?
इन सीटों पर लगाए जा रहे हैं कयास
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव मैनपुरी सदर सीट, कन्नौज की छिबरामऊ सीट या आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से लड़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव अपने लिए सीट तय करेंगे.
आपको बता दें कि बुधवार को अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था,
“मैं आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही चुनाव लडूंगा, अगर चुनाव लड़ता हूं तो. आजमगढ़ की जनता से अनुमति इसलिए लेनी पड़ेगी क्योंकि वहां के लोगों ने मुझे (लोकसभा चुनाव में) जिताया है.”
अखिलेश यादव