उत्तर प्रदेश

श्रुति शर्मा से पहले ये स्टूडेंट्स गाड़ चुके हैं सफलता के झंडे ,UPSC रिजल्ट में पश्चिम यूपी का जलवा

सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश में यूं तो होनहारों की कोई कमी नहीं है। इंजीनियरिंग हो या मेडिकल फील्ड। हर क्षेत्र में यहां के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल करके दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं अब ताजा उदाहरण UPSC से भी सामने आया है। देश की सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले से ताल्लुक रखने वाली श्रुति शर्मा ने इस परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन अगर इसके पहले तो कई अन्य स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता पाई है। आइए डालते हैं एक नजर।

UPSC रिजल्ट को अगर देखें तो पिछले साल यानी कि 2020 में गाजियाबाद से ताल्लुक रहने वाली डॉ.अपाला मिश्रा ने इस परीक्षा में 09 रैंक हासिल की है। वहीं इसी शहर की हर्षिका ने इस परीक्षा में 169वां स्थान हासिल किया था। इसके अलावा, मेरठ जिले की अदिति सिंह ने इस परीक्षा में 679 रैंक हासिल की थी। वहीं इसी साल मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाली संधि जैन ने 329 रैंक हासिल की थी। इसके साथ ही 2019 में मेरठ से ताल्लुक रखने वाले ओजस्वी ने 227 रैंक हासिल की थी। वहीं इसी शहर से इसी साल यानी कि 2019 में तान्या सिंहल ने 159वां स्थान हासिल किया था।

इस साल कुल 685 उम्मीदवार हुए हैं सफल

साल 2021 की सिविल सेवा की परीक्षा में 685 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल उम्मीदवारों में 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग, 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति के हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए कुल 721 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था। वहीं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त होने वाले उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button