श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी घण्टा घर रामलीला का विधिवत रूप से लिया गया भूमि पूजन
श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी घण्टा घर रामलीला का विधिवत रूप से लिया गया भूमि पूजन*
गाजियाबाद। 105 वर्ष से भी अधिक पुरानी श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी घण्टा घर का विधिवत मंत्रोचारण के साथ आचार्य रामभुवन मिश्रा ने भूमि पूजन सम्पन्न कराया। भूमि पूजन कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार में पूर्व राज्यमन्त्री व शहर विधायक अतुल गर्ग की बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति रही। अतुल गर्ग व पूर्व राज्यमन्त्री सतीश शर्मा ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे व कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ फावड़ा चलाकर विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा कि राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है। वह एक आदर्श पुरुष, भाई तथा राजा थे। राम पितृभक्त, धैर्यवान, साहसी, न्यायी, पराक्रमी, त्यागी तथा उदार थे। उनका चरित्र आज हमारे जीवन में अनुकरणीय है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरू बाबा ने बताया कि यह राम लीला प्राचीन रामलीला है मुझे इस लीला को कराने का परम् सौभाग्य मिला है। संस्था के समस्त पदाधिकारियों की महनत, लग्न व सहयोग से रामलीला का मंचन किया जायेगा। लीला के मंचन को देखने के लिए शहर के साथ साथ आसपास के गांव से भी राम भक्त लीला को देखने आते है। लीला का मंचन 19 तारीख से प्रारम्भ होगा तथा 26 तारीख को राम बारात नगर में भ्रमण करेगी। लीला का मंचन कलाकारों द्वारा नीरा बक्शी के निर्देशन में किया जाएगा।
इस अवसर पर उस्ताद अशोक गोयल, शिवोम बंसल, संजीव गुप्ता, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, राजेन्द्र मित्तल, प्रेम चंद गुप्ता, पार्षद अरुण जैन, रेखा जैन, नवनीत गुप्ता, सुभाष गुप्ता, सुबोध गुप्ता, बिजेंद्र यादव, नरेश प्रधान, अशोक सिंघल, आनंद गर्ग, सुनील गुप्ता, पार्षद राजीव शर्मा, कृष्ण अवतार, राकेश स्वामी, बंटी गोयल, मोनू गोयल, प्रेम प्रकाश, विनोद गोयल, सतीश गुप्ता, गोपाल महेश्वरी, मनमोहन मित्तल, प्रदीप गर्ग, देवेंद्र मित्तल, तरुण शर्मा, नीरज गुप्ता, वीरेंद्र कंडेरे, अतुल गुप्ता, सुरेंद्र महाशय, पवन गुप्ता, अनुज मित्तल, उमेश भाटी, प्रदीप गुप्ता, विपिन गोयल, राधवेंद्र शर्मा, पार्षद राजेश शर्मा, कामेश्वर त्यागी, अंकुश अरोड़ा, राही व नीरज गोयल सहित शहर से अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।