विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो ने एसएसपी के समक्ष जन समस्या रखी
गाजियाबाद। जिले के जनप्रतिनिधियों ने एसएसपी से मुलाकात कर स्थानीय समस्याओं को रखा। शहर विधायक व पूर्व राज्यमन्त्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वालो ने एसएसपी को स्थानीय समस्या बताते हुए कहा कि यदि किसी वैवाहिक जोड़े में तलाक को लेकर वाद चल रहा है तो सम्बंधित थानों में विवाद समाप्त करने के लिए वार्ता करने हेतु उचित बैठने का स्थान होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति का झगड़ा या विवाद हो जाता है तो वह 112 पर कॉल करते पुलिस को बुलाता है अधिकांश केसों में देखा गया है पुलिस सब से पहले वादी पर ही 151 का केस लगाकर बंद करती है फिर दूसरे पर कार्यवाही करती है वही इन कार्यवाही को शाम होने तक खिंचा जाता है जिस से जमानत लेने में भी कठनाई का सामना करना पड़ता है। इस व्यवस्था को ठीक किया जाना चाहिए। आने वाले दिनों में लगतार त्योहार आने वाले है जिस को लेकर जनता बाजार में खरीदारी करने निकलेगी वही शहर में रामलीलाये पूर्ण तैयारी पर है बाजारों व सड़को पर जनता की संख्या में इजाफा होने वाला है बहुत से मोड़, चौकों व मार्गो पर फालतू का अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है उन को अतिरिक्त पुलिस को लगाकर ठीक किया जाना चाहिए। अभी पिछले दिनों मोनू झंडे वाले का विवाद किसी दूसरे पक्ष से हो गया जिस में मोनू के साथ हाथापाई की गई जिस की वजह से उस को 3 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इस विवाद को लेकर फोन किया गया। लेकिन देखा गया है जब जनप्रतिनिधि किसी विवाद को निबटाने के लिए सम्बंधित पुलिसकर्मी को फोन करते है तो पुलिसकर्मी जनप्रतिनिधि की बात को ठीक से समझने के बजये उन्ही को उल्टा खानापूर्ति कर समझा देते है। एसएसपी ने सभी विषय को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।