यूपी : अब समाजवादी इत्र बनाने वाले एसपी MLC पम्पी पर पड़ा छापा, यूपी मे कई लोकेशन पर रेड
सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर जांच एजेंसियों की छापेमारी से गरमाती नजर आ रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूपी में करीब 50 लोकेशनों पर छापेमारी की है. इसमें समाजवादी पार्टी (एसपी) एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी भी शामिल हैं. आपको बता दें कि एमएलसी पम्पी ने ही पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था. कानपुर और कन्नौज में कारोबारी पीयूष जैन पर पड़े छापों के बाद पम्पी जैन का नाम भी उछला था. बीजेपी ने उन्हें पीयूष जैन से जोड़ समाजवादी पार्टी को निशाने पर ले रखा है.
अहम बिंदु
हालांकि पम्पी जैन ने पीयूष जैन से किसी प्रकार का कोई संबंध होने से इनकार किया. वहीं अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी ने गलती से पम्पी जैन की बजाय पीयूष जैन पर छापा मार दिया. एसपी मुखिया ने आरोप लगाया था कि पीयूष जैन बीजेपी से जुड़े हैं और अगर उनके कॉल की सीडीआर निकाली जाए तो यह साबित हो जाएगा.
अब इस मामले पर यूपी में और राजनीतिक हंगामा मचना तय है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक रूप से टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर छापेमारी की यह हालिया कार्रवाई की जा रही है. पम्पी जैन के अलावा कन्नौज में मोहम्मद याकूब परफ्यूम के यहां भी छापेमारी की गई है.
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सुबह 7 बजे से छापेमारी में जुटी है. कारोबारियों के कारखानों की भी जांच की जा रही है. इससे पहले पीयूष जैन पर जीएसटी महानिदेशालय की खुफिया इकाई (डीजीजीआई) की छापेमारी के दौरान कुल 197.49 करोड़ रुपये नकदी, 23 किलो सोना और कुछ अन्य कीमती ‘आपत्तिजनक सामान’ बरामद किए गए