यूक्रेन में फंसे भारतियों/छात्र छात्राओं की वतन वापसी के संबंध में बी के यू ने दिया ज्ञापन
सूर्या बुलेटिन : युक्रेन और रूस के बिच चल रहे युद्ध के बिच फंसे भारतीय छात्र छात्राओ कि समस्या को लेकर बी के यू ने दिया ज्ञापन और कहा कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के कारण अनेक भारतीय जिनमें छात्र छात्राएं भी फंसे हुए हैं। इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए भारतीय किसान यूनियन प्रतिवद्ध और कटिबद्ध है।
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन आपसे अनुरोध करती है कि इन फंसे हुए भारतीयों और छात्रों छात्राओं की सकुशल वतन वापसी का समुचित प्रबंध करें।
इस संबंध में श्रीमान जी को अवगत कराना है कि भारतीय किसान यूनियन को तमाम फंसे हुए भारतीयों एवं छात्र छात्राओं की तरफ से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके साथ नजदीकी देशों की सीमा पर अशोभनीय दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है और भारत सरकार से अनुरोध करती है कि इन भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाए और इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। यह भी विदित कराना है कि इनमें से अनेक छात्र छात्राओं में भारतीय किसान यूनियन से गुहार की है कि यूक्रेन की सीमा पर पड़ोसी देशों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है। अधिकारी किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वह भूखे हैं और प्यासे हैं। उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। छात्राओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जो नंबर अधिकारियों के दिए भी गए हैं वह काम नहीं कर रहे हैं। इसलिए भारतीय किसान यूनियन पुरजोर मांग करती है कि सभी संबंधित दूतावासों को भारत सरकार इस संबंध में विशिष्ट दिशा निर्देश दें और सभी छात्र छात्राओं की निकासी और वतन वापसी को सुनिश्चित करे इस मौके पर विजेंद्र सिंह (जिलाअध्यक्ष),शशिपाल तेवातिता ,रवि चौधारी, जीतेन्द्र सिंह , प्रवीण मालिक आदि लोग मौजूद रहे ।