मेरठ में 80 हजार के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, किराए के मकान में कर रहे थे छपाई
मेरठ में भी बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने का काम किया जा रहा है। यहां लालकुर्ती ने पुलिस ने किराए के मकान में रहकर फेक करेंसी बना रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीन मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।
सूर्या बुलेटिन : मेरठ में लालकुर्ती पुलिस ने नकली नोटों की खेप के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपित लालकुर्ती क्षेत्र में किराए का मकान लेकर नकली नोट की छपाई कर वेस्ट यूपी के कई जनपदों में चला रहे थे। एएसपी सूरज राय ने बताया कि बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रहने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कई जनपदों में कर रहे थे सप्लाई
तीनों आरोपित पिछले काफी दिनों से लाल कुर्ती थाना क्षेत्र में मकान किराए पर लेकर नकली नोट की छपाई कर रहे थे। तीनों के कब्जे से 80 हजार के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस की छापामारी के दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले काफी दिनों से वेस्ट यूपी के कई जनपदों में नकली नोट की छपाई करे थे।