महज 46 साल की उम्र में कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का निधन
सुर्या बुलेटिन (गाजियाबाद): अभिनेता पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. बेंगलूरू के ही एक अस्पताल ने बताया है कि राजकुमार का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए कहा की , “ उन्हें आज सुबह 11.40 पर अस्पताल लाया गया था. ईलाज के दौरान वे कोई रेस्पांस नहीं दे रहे थे.”
पुनीत का पुरा परिवार विदेश से आ रही उनकी बेटीयों के आने इंतज़ार कर रहा है. पुनीत की पत्नी अश्विनी हैं और उनकी दो बेटियां हैं.
कैसा रहा फ़िल्मी सफर
पुनीत को बाल कलाकार रुप में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. उन्हें कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी फ़िटनेस के लिए भी जाना जाता था.
पुनीत ने अब तक 29 फ़िल्मों में काम किया और उन्हें प्यार से अप्पू बुलाया जाता था. ये उनकी पहली फ़िल्म में उनके किरदार का नाम था. उस दौरान उनके डांस की भी आलोचकों ने भी सराहा
पुनीत अपने पिता राजकुमार की तरह सिर्फ़ एक्टर ही नहीं एक शानदार प्लेबैक सिंगर भी थे. उनके पिता राजकुमार तब चर्चा में आए थे जब उन्हें चंदन के तस्कर वीरप्पन ने सत्यमंगलम के जंगलों में अग़वा कर लिया था.
पुनीत ने अपने पिता के साथ 1985 में बेट्टाडू हूवु नाम की एक फ़िल्म में दस साल की उम्र में अभिनय किया था. इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था
बोम्मई ने पत्रकारों को बताया कि पुनीत सुबह जिम गए थे और घर आकर परिवार को थकान के बारे में बताया. जिसके बाद उन्हें फ़ैमिली डॉक्टर के पास ले जाया गया. डॉक्टर की सलाह पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.