उत्तर प्रदेश

मनोज तिवारी का तंज, ‘नमस्ते का नहीं दिया जवाब, अखिलेश हमको देख दौड़कर जहाज में बैठे’

 सूर्या बुलेटिन : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सियासी सरगर्मी अब पूर्वांचल की ओर बढ़ रही है. पूर्वांचल की 111 विधानसभा सीटों के लिए छठे और सातवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी से लेकर विपक्षी दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.

इसी क्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार, 27 फरवरी को मिर्जापुर के चुनार विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी अंदाज में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा.

मनोज तिवारी ने कहा, “आज सवेरे हमसे अखिलेश जी मिले थे. जब हम गोरखपुर से चलत रहली, तब उ उतरत रहलन, मैंने उनके नमस्ते किया. आज पहली बार वह मेरे नमस्ते का जवाब नहीं दिए, वह टेंशन में हैं. आदमी जब टेंशन में होला त ओकरा…मैंने तो बहुत प्यार से नमस्कार किया क्योंकि मैं बीजेपी का संस्कार वाला हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी वैचारिक लड़ाई अलग होगी, लेकिन हम नमस्ते करेंगे. लेकिन आज अखिलेश हमको देखकर ऐसा दौड़कर जहाज में बैठने के लिए भागे जैसे लागे मनोजवा काटे आवता.”

बीजेपी सांसद ने कहा, “मैं कल उनसे (अखिलेश) एक सभा में बोला था…देखो, अखिलेश भैया टोटी वापस कर दो. हमारे प्रधानमंत्री, हमारे योगी आदित्यनाथ, हमारे अनुराग भाई हम लोग नल से घर-घर जल देना चाहते हैं, टोटी वापस कर दो और नहीं वापस करब त मोदी, योगी, अनुराग, मनोज तिवारी और दिलीप पटेल मिलके हम तो घर-घर नल से जल पहुंचा कर रहेंगे, लेकिन आप टोटी वापस कर दो अब इतने पूछले बाटी तो हम पर गरमाइल बाड़न.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button